India News: खेल मंत्रालय का बड़ा फैसला; ऐतिहासिक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को तोड़कर बनेगी विश्व स्तरीय ‘स्पोर्ट्स सिटी’

जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को तोड़कर बनेगी विश्व स्तरीय 'स्पोर्ट्स सिटी'

यूनिक समय, नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में एक बड़ी खेल परियोजना पर योजना बनाई जा रही है, जिसके तहत जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम (JLN) को तोड़कर उसकी जगह पर 102 एकड़ के विशाल इलाके में एक नई ‘स्पोर्ट्स सिटी’ का निर्माण किया जाएगा। यह योजना वर्तमान में एक प्रस्ताव के रूप में है और इसकी समय-सीमा अभी तय नहीं की गई है।

पीटीआई के मुताबिक, खेल मंत्रालय के सूत्रों ने पुष्टि की है कि जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम को ध्वस्त किया जाएगा, और नेशनल डोपिंग रोधी एजेंसी (NADA) तथा नेशनल डोप टेस्टिंग लैब (NDTL) सहित स्टेडियम के अंदर स्थित सभी कार्यालयों को स्थानांतरित कर दिया जाएगा। इस नई स्पोर्ट्स सिटी का उद्देश्य खेलों के लिए समर्पित एक एकीकृत और आधुनिक केंद्र स्थापित करना है, जो प्रशिक्षण तथा प्रमुख आयोजनों के लिए विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचा प्रदान करेगा, जैसा कि अहमदाबाद का सरदार वल्लभभाई पटेल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स है।

1982 के एशियन गेम्स के लिए निर्मित और 2010 के कॉमनवेल्थ गेम्स के लिए नवीनीकृत किया गया यह स्टेडियम, 60,000 लोगों की बैठने की क्षमता के साथ लंबे समय से भारत के सबसे मशहूर मल्टी-स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में से एक रहा है। यहाँ बड़े एथलेटिक्स इवेंट्स, फुटबॉल मैच और राष्ट्रीय समारोह आयोजित किए गए हैं, और यह ऐतिहासिक रूप से नेशनल एथलेटिक्स टीम का होम वेन्यू भी रहा है।

नई स्पोर्ट्स सिटी को विश्वस्तरीय बनाने के लिए, खेल मंत्रालय की टीमें कतर और ऑस्ट्रेलिया में मौजूद सफल स्पोर्ट्स सिटी मॉडल का गहन अध्ययन कर रही हैं, ताकि यहाँ की डिजाइन और सुविधाओं को अंतिम रूप दिया जा सके। गौरतलब है कि इसी साल की शुरुआत में JLN स्टेडियम में वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया गया था, जिसके लिए लगभग 30 करोड़ रुपये की लागत से एक मोंडो ट्रैक बिछाया गया था।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

ये भी पढ़ें: Breaking News: बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ धर्मेंद्र की बिगड़ी तबियत; मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*