
यूनिक समय, नई दिल्ली। भारत ने बांग्लादेश के हालिया बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसमें बांग्लादेश ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन कानून को लेकर हुई हिंसा पर टिप्पणी की थी। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने इसे अस्वीकार्य बताते हुए कहा कि इस तरह की टिप्पणियां भारत के आंतरिक मामलों में अनावश्यक हस्तक्षेप हैं।
रणधीर जायसवाल ने बांग्लादेश से कहा कि वह पहले अपने देश में अल्पसंख्यक समुदायों के अधिकारों की रक्षा पर ध्यान दे। उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ होने वाले अपराधों के दोषी लोग बिना किसी कार्रवाई के खुलेआम घूमते रहते हैं।
गौरतलब है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के प्रेस सचिव ने हाल ही में भारतीय अधिकारियों से मुर्शिदाबाद हिंसा के पीड़ित मुस्लिम समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया था। इस हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे।
भारत ने बांग्लादेश को यह सुझाव दिया कि वह पहले अपने घर के मामलों को सुलझाए, बजाय इसके कि वह भारत के आंतरिक मुद्दों पर बयानबाजी करें।
Leave a Reply