इंग्लैंड दौरे के लिए भारत U19 टीम का हुआ ऐलान, आयुष म्हात्रे बने कप्तान

U19 टीम

यूनिक समय, नई दिल्ली। बीसीसीआई ने जून-जुलाई 2025 में होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए भारत की U19 क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम की कमान आयुष म्हात्रे को सौंपी गई है, जो हाल ही में आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेले थे। वहीँ, 14 वर्षीय युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी को भी टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने इस सीजन राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़कर आईपीएल इतिहास में सबसे तेज भारतीय शतक का रिकॉर्ड अपने नाम किया था।

बीसीसीआई द्वारा जारी बयान के अनुसार, यह दौरा 24 जून से 23 जुलाई तक चलेगा। इस दौरान टीम एक 50 ओवर का अभ्यास मैच खेलेगी, इसके बाद इंग्लैंड अंडर-19 टीम के खिलाफ पांच एकदिवसीय और दो बहु-दिवसीय मुकाबले खेले जाएंगे।

भारत U19 टीम का स्क्वॉड

मुख्य खिलाड़ी: आयुष म्हात्रे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभिज्ञान कुंडू (उप-कप्तान और विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आरएस अंबरीश, कनिष्क चौहान, खिलान पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद एनान, आदित्य राणा, अनमोलजीत सिंह

स्टैंडबाय खिलाड़ी: नमन पुष्पक, डी दीपेश, वेदांत त्रिवेदी, विकल्प तिवारी, अलंकृत रापोल (विकेटकीपर)

इंग्लैंड दौरे का पूरा कार्यक्रम

  • 24 जून – 50 ओवरों का अभ्यास मैच
  • 27 जून – पहला वनडे
  • 30 जून – दूसरा वनडे
  • 2 जुलाई – तीसरा वनडे
  • 5 जुलाई – चौथा वनडे
  • 7 जुलाई – पांचवां वनडे
  • 12-15 जुलाई – पहला मल्टी-डे मैच
  • 20-23 जुलाई – दूसरा मल्टी-डे मैच

इसके साथ ही, भारत की सीनियर पुरुष टीम भी इंग्लैंड का दौरा करेगी, जहां दोनों देशों के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी। रोहित शर्मा के संन्यास के बाद बीसीसीआई नए टेस्ट कप्तान की तलाश में है। जसप्रीत बुमराह और शुभमन गिल को इस रेस में सबसे आगे माना जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि बोर्ड IPL 2025 के प्लेऑफ मुकाबलों से पहले सीनियर टीम की घोषणा कर देगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*