आज से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। हैदराबाद में पहला टेस्ट इंग्लैंड ने तो विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट भारतीय टीम ने अपने नाम किया था। अब तीसरे टेस्ट को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त हासिल करने उतरी है। यह मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है।
24 पर भारत को दूसरा झटका लगा। वुड का कहर देखने को मिल रहा है। उन्होंने पहले यशस्वी को पवेलियन भेजा था। अब शुभमन गिल को भी आउट किया है। शुभमन खाता नहीं खोल सके। फिलहाल कप्तान रोहित शर्मा और रजत पाटीदार क्रीज पर हैं। भारत को पहली पारी में 22 के स्कोर पर पहला झटका लगा। मार्क वुड ने यशस्वी जायसवाल को स्लिप में जो रूट के हाथों कैच कराया। वह 10 रन बना सके। फिलहाल शुभमन गिल और रोहित शर्मा क्रीज पर हैं।
यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ओपनिंग के लिए उतरे हैं। जेम्स एंडरसन की पहली ही बॉल पर यशस्वी ने चौका जड़ा और आक्रामक शुरुआत दिलाई। इस मैच में इंग्लैंड की टीम दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है। एंडरसन के अलावा मार्क वुड यह मैच खेल रहे।
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।
इंग्लैंड: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, जेम्स एंडरसन, रेहान अहमद, मार्क वुड।
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है:- कप्तान ने बताया कि टीम में चार बदलाव किए गए हैं। सरफराज और ध्रुव जुरेल अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर रहे हैं। वहीं, अक्षर और मुकेश कुमार को बाहर किया गया है। इनकी जगह रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज की वापसी हुई है। जडेजा पिछले टेस्ट में चोट की वजह से नहीं खेले थे। वहीं, यह इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स का यह 100वां टेस्ट मैच है।
भारत के लिए इस टेस्ट में सरफराज और विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल इस टेस्ट में डेब्यू कर रहे हैं। दोनों का यह अंतरराष्ट्रीय डेब्यू है। सरफराज को अनिल कुंबले ने डेब्यू कैप सौंपी। वहीं, ध्रुव को दिनेश कार्तिक ने डेब्यू कैप सौंपी। सरफराज टेस्ट में प्रतिनिधित्व करने वाले भारत के 311वें और ध्रुव 312वें खिलाड़ी हैं। सरफराज को जब डेब्यू कैप सौंपी जा रही थी तो उनके कोच और पिता नौशाद खान भी वहां मौजूद रहे। वह बेटे को कैप मिलता देख रो पड़े।
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ गुरुवार (15 फरवरी) से शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग-11 बुधवार को घोषित कर दी। उसने टीम में एक बदलाव किया है। वहीं, पहली बार सीरीज में दो विशुद्ध तेज गेंदबाजों को उतारने का फैसला किया है। इंग्लैंड ने अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के साथ मार्क वुड को भी टीम में जगह दी है। वुड हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में उतरे थे। उस मुकाबले को इंग्लैंड ने अपने नाम किया था। वहीं, एंडरसन ने विशाखापत्तन में दूसरे टेस्ट में हिस्सा लिया था। इस मैच में भारत को जीत हासिल हुई थी।
इंग्लैंड ने पाकिस्तानी मूल के स्पिनर शोएब बशीर को बाहर कर दिया है:-बशीर ने विशाखापत्तनम में टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने दोनों पारियों को मिलाकर कुल चार विकेट लिए थे। बशीर के बाहर होने से टीम में दो स्पेशलिस्ट स्पिनर रेहान अहमद और टॉम हार्टले हैं। वहीं, अनुभवी खिलाड़ी जो रूट तीसरे स्पिनर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। टीम: जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), टॉम हार्टले, जेम्स एंडरसन, रेहान अहमद, मार्क वुड।
कोच राहुल द्रविड़ के साथ पिच की मुआयना करने के बाद रोहित शर्मा भी अभ्यास सत्र में शामिल हो गए। भरत ने अकेले ही अभ्यास किया। यहां कि पिच पर स्पिनर्स का जलवा देखने को मिला है। अश्विन राजकोट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वहीं, दूसरे स्थान पर रवींद्र जडेजा है। ऐसे में देखना है कि भारतीय टीम किस संयोजन के साथ उतरती है।
आगरा के जुरेल का टीम में आने का दावा बल्लेबाजी में केएस भरत के मुकाबले ज्यादा दक्ष होने के कारण मजबूत है:-ऐसे में राजकोट में मध्यक्रम में विशाखापत्तनम में पदार्पण करने वाले मध्य प्रदेश के रजत पाटीदार, सरफराज और ध्रुव जुरेल के भरोसे रहने की उम्मीद है। तीनों के पास सिर्फ एक टेस्ट का अनुभव है। जडेजा के खेलने के स्थिति में स्थिति सुधर सकती है। अगर जडेजा नहीं खेले और अक्षर को मौका मिला तो मध्यक्रम पूरी तरह अनुभवहीन होगा। मंगलवार को पाटीदार ने गली और सरफराज ने पहली स्लिप के क्षेत्र में अभ्यास किया, जबकि जुरेल ने कई कठिन कैच पकड़े।
मंगलवार को वैकल्पिक अभ्यास सत्र में विशाखापत्तनम में शतक लगाने वाले शुभमन गिल नहीं उतरे। दूसरे टेस्ट के दौरान उनकी अंगुली में चोट लग गई थी। उन्होंने इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान क्षेत्ररक्षण भी नहीं किया था। हालांकि, उनकी चोट गंभीर नहीं बताई गई थी। श्रेयस के टीम से बाहर होने और राहुल के चोटिल होने के चलते रणजी ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाने वाले सरफराज खान के लिए टेस्ट के दरवाजे खुल गए हैं।
कुलदीप यादव की मानें तो रविंद्र जडेजा तीसरे टेस्ट में उतर सकते हैं। जडेजा ने मंगलवार को काफी देर बल्लेबाजी की। कुलदीप ने जडेजा के बारे में बताया कि वह अच्छा कर रहे हैं। उन्होंने सोमवार को भी एक अभ्यास सत्र में भाग लिया। मेरे ख्याल से वह तीसरे टेस्ट के लिए उपलब्ध हैं। जडेजा के टीम में शामिल होने पर देखना होगा कि कुलदीप और अक्षर में से टीम में किसे मौका मिलता।
भारत इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकता है। इसके लिए दो खिलाड़ियों के नाम की चर्चा सबसे ज्यादा है। विकेटकीपर ध्रुव जुरेल और मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान को डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। प्रमुख क्रिकेटरों की अनुपलब्धता से जूझ रही भारतीय टीम मुंबई के सरफराज और उत्तर प्रदेश के ध्रुव जुरेल के साथ उतर सकती है। दोनों ही क्रिकेटरों के टेस्ट डेब्यू करने की उम्मीदों को मंगलवार को बल मिला, जब दोनों ने अभ्यास सत्र में न सिर्फ क्षेत्ररक्षण, विकेटकीपिंग में हाथ आजमाए बल्कि लंबे समय तक नेट पर बल्लेबाजी भी की।
आज से भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला शुरू हो रहा है। सीरीज फिलहाल 1-1 की बराबरी पर है। हैदराबाद में पहला टेस्ट इंग्लैंड ने तो विशाखापत्तनम में दूसरा टेस्ट भारतीय टीम ने अपने नाम किया था। अब तीसरे टेस्ट को जीतकर टीम इंडिया सीरीज में बढ़त हासिल करने उतरी है। यह मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है।
Leave a Reply