अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हुआ इंडियन आर्मी का चीता हेलिकॉप्टर, लापता पायलट की तलाश जारी

ईटानगर। भारतीय सेना का एक चीता हेलिकॉप्टर गुरुवार को अरुणाचल प्रदेश में क्रैश हो गया है। हेलिकॉप्टर मंडला के पास हादसे का शिकार हुआ। यह अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला शहर के पश्चिम में स्थित है।

हेलिकॉप्टर के पायलट लापता हैं। उनकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। हेलिकॉप्टर ऑपरेशनल उड़ान पर था। सुबह 9:15 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल से उसका आखिरी संपर्क हुआ था।

इससे पहले पांच अक्टूबर 2022 को अरुणाचल प्रदेश में सेना का एक चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। तवांग इलाके में हुए हादसे में एक पायलट की मौत हो गई थी। हेलिकॉप्टर तवांग में चीन से लगती सीमा के पास के अग्रिम क्षेत्र में नियमित उड़ान पर था। दूसरे पायलट गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*