ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत सरकार का एक्शन, वायुसेना को दी खुली छूट

भारतीय वायुसेना

यूनिक समय, नई दिल्ली। भारतीय सेना द्वारा हाल ही में किए गए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किए जाने के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। इस हमले के जवाब में पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर भारी गोलाबारी की जा रही है, जिसके चलते भारत ने अब भारतीय वायुसेना को पूरी स्वतंत्रता दे दी है। किसी भी संदिग्ध गतिविधि की स्थिति में वायुसेना अब पूरे बल के साथ जवाबी कार्रवाई कर सकेगी।

सरकार की ओर से स्पष्ट निर्देश हैं कि सुरक्षा बल किसी भी खतरे को नजरअंदाज न करें और आवश्यकता पड़ने पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई करें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल स्थिति पर सतत नजर रखे हुए हैं। NSA डोभाल ने प्रधानमंत्री से उनके आवास पर मुलाकात की है। साथ ही रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में एक सर्वदलीय बैठक भी बुलाई गई है, जिसमें विभिन्न दलों के प्रमुख नेता हिस्सा लेंगे।

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के मद्देनजर उत्तर और पश्चिम भारत के कुल 27 हवाई अड्डों को फिलहाल बंद कर दिया गया है, जिनमें श्रीनगर, जम्मू, चंडीगढ़, अमृतसर और लुधियाना प्रमुख हैं।

बुधवार, 7 मई को पाकिस्तानी सेना ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के नजदीक स्थित गांवों पर भारी गोलाबारी की, जिसमें चार बच्चों और एक जवान सहित 13 लोगों की जान चली गई। इस हमले के जवाब में भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की कई चौकियों को नष्ट कर दिया। लगातार हो रही गोलीबारी के कारण स्थानीय नागरिकों को अस्पताल पहुंचने में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।

वहीं, पंजाब के फिरोजपुर जिले के सीमावर्ती गांवों के निवासियों को एहतियातन सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया गया है, ताकि किसी अनहोनी से बचा जा सके। भारत-पाक तनाव की स्थिति पर पूरे देश की निगाहें टिकी हुई हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*