नई दिल्ली। आप बिना टिकट के रेलवे स्टेशन के अंदर नही जा सकेंगे। रेलवे स्टेशनों पर भीड़भाड़ कम करने और यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर जल्द ही एयरपोर्ट जैसा एंट्री और एग्जिट की व्यवस्था की जाएगी। इसके अलावा रेलवे सभी स्टेशनों पर wifi सर्विस देना और A1 कैटगरी के रेलवे स्टेशनों को मॉर्डनाइज करना रेलवे के 100 दिन के एजेंडे में शामिल किया गया है। मॉर्डनाइज होने वाले स्टेशन में सूरत, रायपुर, दिल्ली कैंट और रांची जैसे स्टेशन शामिल है. आपको बता दें कि रेलवे अपनी सुविधाओं को बेहतर करने के लिए लगातार नए कदम उठा रही है। साथ ही, यात्रियों की सुरक्षा भी रेलवे की प्राथमिक लिस्ट में शामिल है।
रेलवे का नया प्लान अब नो टिकट, नो एंट्री
रेलवे स्टेशन पर एयरपोर्ट जैसी व्यवस्था लागू होने जा रही है.
रेलवे ने नया प्लान तैयार कर लिया है.
सभी A और A1 कैटोगरी के स्टेशनों पर ऑटोमेटेड गेट लगाने की व्यवस्था होगी.
अब यात्री बिना टिकट के रेलवे स्टेशन के अंदर नही जा सकेंगे.
इस योजना को शुरुआत में हबीबगंज और गांधीनगर रेलवे स्टेशनों पर लागू किया जाएगा.
इसके बाद दिल्ली और मुम्बई के स्टेशनों पर भी यहीं व्यवस्था लागू होगी.
एयरपोर्ट जैसी सुरक्षा के लिए आरपीएफ कमांडो को भी सीआईएसएफ कमांडो की तरह ट्रेनिंग दी जा रही है.
रेलवे ने इसके लिए करीब 115 करोड़ रुपये जारी कर दिए है.
आपको बात दें कि भारतीय रेलवे की ओर से मुंबई में भारी बारिश के चलते होने वाली मुश्किलों को ध्यान में रखते हुए इस साल विशेष तौर पर तैयारी की है। इस बार रेलवे ने मौसम विभाग (IMD) के साथ मिल कर मीरा रोड रेलवे स्टेशन पर Automatic Rain-Gauge system लगाया है. इसी तरह का एक सिस्टम भायंदर रेलवे स्टेशन पर भी लगाया गया है. इस सिस्टम के जरिए रेलवे लगातार होने वाली बारिश पर नजर रख सकेगा.
रेलवे के अधिकारियों को रियल टाइम जानकारी मिल सकेगी कि कितनी बारिश हो चुकी है. ऐसे में यदि कोई आपात स्थित दिखती है तो रेलवे की ओर से गाड़ियों के परिचालन को रोकने या मार्ग परिवर्तित करने जैसे निर्णय लेने में आसानी होगी. इस सिस्टम के डेटा को कई स्तरों पर मॉनीटर करने की योजना बनाई गई है।
Leave a Reply