सप्ताह के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार में तेजी, Sensex 600 अंको के पार

सप्ताह के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार

यूनिक समय, नई दिल्ली। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन आज सोमवार को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market India) ने तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार की शुरुआत की. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE Sensex) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स खुलते ही 400 अंक उछला और फिर कुछ ही देर में यह 650 अंक तक उछल गया, वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (NSE Nifty) भी 60 अंक की बढ़त के साथ कारोबार करने लगा. इस दौरान शुरुआती कारोबार में देश के सबसे अमीर मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस का शेयर तूफानी तेजी के साथ कारोबार करता नजर आया और इसमें 3 फीसदी तक की उछाल आई.

बीएसई सेंसेक्स ने सोमवार को अपने पिछले बंद 79,212.53 से छलांग लगाते हुए 79,343.63 पर कारोबार की शुरुआत की और कुछ ही देर में यह बड़ी छलांग लगाते हुए 79,668.58 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया. सेंसेक्स की तरह निफ्टी ने भी शुरुआत से ही तेजी बनाए रखी. एनएसई का यह सूचकांक अपने पिछले बंद 24,039.35 से उछलकर 24,070.25 पर खुला और फिर थोड़ी ही देर में 24,152.20 के स्तर पर भी कारोबार करता नजर आया। इतना ही नहीं कारोबार के महज आधे घंटे के भीतर ही सेंसेक्स 650 अंक ऊपर 79,932 के स्तर पर कारोबार करने लगा। निफ्टी भी 155 अंक चढ़कर 24,200 के आसपास कारोबार करता नजर आया।

भारतीय शेयर बाजार में कारोबार शुरू होने पर 1321 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ हरे निशान में कारोबार करने लगे, जबकि 1213 कंपनियों के शेयर ऐसे रहे जो अपने पिछले बंद के मुकाबले गिरावट के साथ लाल निशान में खुले। वहीं 174 शेयरों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं देखा गया। शुरुआती कारोबार में रिलायंस इंडस्ट्रीज, डॉ. रेड्डीज लैब्स, एमएंडएम, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, ट्रेंट के शेयरों में तेजी रही, जबकि श्रीराम फाइनेंस, एचसीएल टेक, मारुति सुजुकी, हीरो मोटोकॉर्प और नेस्ले के शेयरों में गिरावट रही।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*