नई दिल्ली। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग और अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने इंडियन स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी एडवाइजरी जारी की है। एडवाइजरी के अनुसार, कोई भी इंडियन स्टूडेंट्स पाकिस्तान में जाकर पढ़ाई नहीं करें। पाकिस्तान के किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने वाले छात्रों को भारत में नौकरी नहीं मिलेगी इसके साथ ही वो छात्र हायर एजुकेशन के लिए इंडिया में किसी यूनिवर्सिटी में एडमिशन ले सकेंहे। हालांकि UGC ने यह भी साफ किया है कि जो लोग पलायन के कारण पाकिस्तान से इंडिया आए हैं। उन पर यह नियम लागू नहीं होगा।
UGC & AICTE has advised students not to travel to Pakistan for pursuing higher education. pic.twitter.com/L1vl5XmotQ
— ANI (@ANI) April 23, 2022
जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार, पाकिस्तान से आए प्रवासी नागरिकों और उनके बच्चों को भारत में रोजगार मिल सकेगा लेकिन उन लोगों के पास भारत की नागरिकता होना जरूरी है। इसके साथ ही यह भी कहा गया कि गृह मंत्रालय की मंजूरी के बाद भी उन्हें रोजगार दिया जा सकता है। यूजीसी और एआईसीटीई ने कहा है कि भारतीय छात्र हायर एजुकेशन के लिए पाकिस्तान न जाएं।
बता दें कि कई कश्मीरी छात्र पाकिस्तना की अलग-अलग यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के लिए एडमिशन लेते थे। लेकिन इस एडवाइजरी के जारी होने के बाद पाकिस्तान में पढ़ाई का सपना पूरा नहीं होगा। इससे पहले चीन में पढ़ाई करने वाले छात्रों को भी एडमिशन लेने से पहले अलर्ट किया गया था।
Leave a Reply