भारत का पाकिस्तान को दो-टूक जवाब, कश्मीर से सिर्फ अवैध कब्जा हटाओ

कश्मीर से अवैध कब्जा हटाओ

यूनिक समय, नई दिल्ली। भारत ने पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के कश्मीर को लेकर दिए गए विवादास्पद बयान को कड़ी फटकार लगाई है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने दो टूक कहा कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा है और पाकिस्तान का इससे कोई संबंध नहीं है। मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने यह भी स्पष्ट किया कि पाकिस्तान का कश्मीर से केवल एक ही रिश्ता है—अपने कब्ज़े वाले हिस्से को खाली करना।

जनरल मुनीर ने हाल ही में एक वीडियो संदेश में कहा था कि “कश्मीर इस्लामाबाद की गले की नस है”, और उन्होंने पाकिस्तानी युवाओं से दो-राष्ट्र सिद्धांत को याद रखने की अपील की थी। इस पर भारत ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विदेशी ज़मीन को ‘गले की नस’ बताना पूरी तरह से गलत और बेबुनियाद है।

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि भारत की कश्मीर नीति हमेशा स्पष्ट रही है। यह भारत का केंद्र शासित प्रदेश है और इसमें किसी भी तरह की बाहरी दखल को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यह बयान अंतरराष्ट्रीय समुदाय को भी स्पष्ट संदेश देता है कि भारत अपनी क्षेत्रीय अखंडता से कोई समझौता नहीं करेगा।

जनरल मुनीर ने बलूचिस्तान को लेकर भी सख्त लहजा अपनाते हुए कहा कि आतंकवाद से लड़ने के लिए पाकिस्तान की सेना पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने यह दावा किया कि देश की एकता को कोई खतरा नहीं है, चाहे हालात कुछ भी हों।

भारत ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि कश्मीर को लेकर पाकिस्तान की बयानबाज़ी न तो स्वीकार्य है और न ही प्रासंगिक। कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है, और इस पर किसी बाहरी टिप्पणी की कोई जगह नहीं है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*