5वें टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग 11:
भारत बनाम इंग्लैंड पांचवा टेस्ट मुकाबला धर्मशाला में 7 मार्च से खेला जायेगा और इस बीच टीम इंडिया के लिहाज से बीसीसीआई ने रहत भरी खबर भारतीय खेमे को दिया, जी हां आखिरी टेस्ट में स्टार तेज गेंदबाज जसप्रित बुमराह जिन्हें पहले टीम से रिलीज़ किया गया था वो पांचवें टेस्ट के लिए धर्मशाला में टीम में फिर से शामिल होंगे. वर्कलोड के तहत चौथे टेस्ट के प्लेइंग 11 से जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया था और उनकी जगह युवा तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप को डेब्यू करने का मौका मिला था और अपने डेब्यू मुकाबले में आकाश दीप ने टीम के कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ का भरोसा जीता था.
एक और खिलाड़ी का हो सकता है डेब्यू
धर्मशाला के पिच के लिहाज से देखें तो भारतीय टीम आखिरी टेस्ट में दो बदलाव के साथ उतर सकती है, टीम के फार्मेशन की बात करें तो स्क्वाड में बुमराह की वापसी के बाद उनका खेलना पक्का माना जा रहा है तो दूसरी तरफ आखिरी टेस्ट में भी एक खिलाड़ी डेब्यू के रेस में है जिनका नाम देवदत्त पड्डीकल है और रजत पाटीदार की जगह इन्हें मौका मिल सकता है.
Leave a Reply