भारत का पाकिस्तान पर वाटर अटैक, चिनाब नदी पर बने सलाल डैम के कई गेट खोले

भारत का पाकिस्तान पर वाटर अटैक

यूनिक समय, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण हालात के बीच भारत ने पाकिस्तान पर अब वाटर अटैक कर दिया है। जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के चलते चिनाब नदी पर बने सलाल डैम और बगलिहार डैम के कई गेट खोल दिए गए हैं, जिससे पाकिस्तान की ओर बहने वाले पानी का बहाव बढ़ गया है। आज सुबह 8:15 बजे भारत ने रामबन में चिनाब नदी पर बने बगलिहार हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट बांध के गेट खोल दिए।

एजेंसी के मुताबिक, कुछ दिन पहले भारत ने पाकिस्तान की ओर बहने वाले पानी को रोकने के लिए सलाल और बगलिहार डैम के गेट बंद कर दिए थे। इससे पाकिस्तान में चिनाब नदी का जलस्तर काफी कम हो गया था। जहां पहले पानी 25 से 30 फीट हुआ करता था, अब घटकर महज 2 से 3 फीट रह गया था, लेकिन अब भारी बारिश और जलाशयों के भरने के बाद भारत ने गेट खोल दिए हैं, जिससे भारी मात्रा में पानी पाकिस्तान की ओर बह रहा है।

भारत के वाटर अटैक से पाकिस्तान की पहले से ही कमजोर अर्थव्यवस्था और कृषि व्यवस्था पर और दबाव बढ़ गया है। इसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि अब पाकिस्तान को इतना पानी मिलेगा कि वह उसे संभाल नहीं पाएगा। यानी अब एक बात साफ है कि पाकिस्तान पर पानी के हमले का खतरा मंडरा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि बाढ़ जैसे हालात पैदा हो सकते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*