Infinix Hot 60 5G+ भारत में इस दिन होगा लॉन्च, मिलेंगे ये खास AI फीचर्स

Infinix Hot 60 5G+

यूनिक समय, नई दिल्ली। Infinix 11 जुलाई को भारत में अपना नया स्मार्टफोन Infinix Hot 60 5G+ लॉन्च करने जा रहा है। कंपनी ने इस बात की पुष्टि अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर की है। यह फोन खासतौर पर गेमिंग के शौकीनों के लिए तैयार किया गया है, जिसमें एक खास AI-आधारित डेडिकेटेड गेमिंग मोड दिया जाएगा।

क्या होगी इस स्मार्टफोन की खासियत?

Infinix Hot 60 5G+ में एक कस्टमाइजेबल AI बटन भी दिया जाएगा, जिसकी मदद से यूजर्स 30 से ज्यादा ऐप्स को तुरंत एक्सेस कर सकेंगे। यह बटन वन-टैप, डबल-प्रेस और लॉन्ग-प्रेस जैसे मल्टीपल फंक्शन को सपोर्ट करेगा। लॉन्ग-प्रेस करने पर Infinix का AI असिस्टेंट Folax एक्टिव हो जाएगा। इसके अलावा इसमें Google Circle to Search जैसा स्मार्ट फीचर भी मिलेगा। भारत में इसकी किमत 12,000 के लगभग हो सकती है।

दमदार परफॉर्मेंस और गेमिंग के लिए खास

इस फोन में MediaTek Dimensity 7020 प्रोसेसर दिया जाएगा, जिसका AnTuTu स्कोर 5 लाख से अधिक बताया जा रहा है। इसके साथ फोन में 12GB तक LPDDR5x रैम और 90fps गेमिंग सपोर्ट मिलेगा। गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाने के लिए Hyper Engine 5.0 Lite टेक्नोलॉजी और XBoost AI गेम मोड भी इसमें शामिल होंगे।

कलर ऑप्शंस और उपलब्धता

Infinix Hot 60 5G+ को शैडो ब्लू, स्लीक ब्लैक और टुंड्रा ग्रीन जैसे तीन आकर्षक रंगों में लॉन्च किया जाएगा। Flipkart पर इसका माइक्रो-पेज भी लाइव हो गया है, जिससे साफ है कि यह फोन लॉन्च के तुरंत बाद ई-कॉमर्स साइट पर उपलब्ध हो जाएगा।

यह नया फोन पिछले साल सितंबर में आए Infinix Hot 50 5G का अपग्रेडेड वर्जन है, और इसमें पहले से ज्यादा AI फीचर्स और गेमिंग क्षमताएं दी जा रही हैं।

ये भी पढ़ें:- Samsung का Galaxy Z Flip 7 SE फोन जल्द होगा लॉन्च, जानें खास फीचर्स और कीमत 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*