बल्ब चुराते दरोगा सीसीटीवी में कैद, निलंबित

आठ दिन पहले दशहरे के दौरान ड्यूटी पर लगा था दरोगा सीसीटीवी फुटेज ट्वीट करके पुलिस को शिकायत की गई थी प्रयागराज के फूलपुर थाने में तैनात एक दरोगा रात में ड्यूटी के दौरान बल्ब चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। एसएसपी शैलेष पांडेय ने इस प्रकरण में सीओ फूलपुर की रिपोर्ट पर आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया। पुलिस के मुताबिक, दशहरा के दौरान फूलपुर थाने के दरोगा राजेश वर्मा की एक जगह पर ड्यूटी लगी थी। रात में वह पान की दुकान के पास ड्यूटी कर रहा था। इस बीच वह दुकान के पास लगे बल्ब को निकालने पहुंच गया। इधर-उधर देखा और बल्ब निकालकर जेब में रख लिया। इसके बाद वहां अंधेरा छा गया। इस घटना के करीब आठ दिन बाद शुक्रवार को किसी ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज का वीडियो वायरल कर दिया। इस वीडियो में दरोगा चोरी करते हुए नजर आ रहा है। सीसीटीवी फुटेज को पुलिस अफसरों को ट्वीट कर शिकायत की गई। ट्वीटर पर ही सीओ फूलपुर मनोज सिंह को जांच का आदेश हो गया। सीओ ने जांच कर अपनी रिपोर्ट एसएसपी को सौंपी। इसी आधार पर कार्रवाई हो गई। दूसरी ओर आरोपी दरोगा राजेश वर्मा ने बयान दिया कि रात में ड्यूटी के दौरान उसे नींद आने लगी। बल्ब की रोशनी उसके चेहरे पर पड़ रही थी। आसपास कहीं भी बल्ब बंद करने के लिए स्विच नहीं दिखा। आखिर में परेशान होकर उसने बल्ब को निकाल दिया और दुकान के पास ही रख दिया था। उसने चोरी नहीं की थी। लेकिन उसकी दलीलें नहीं सुनी गईं। दरअसल ड्यूटी के दौरान सोना भी घोर लापरवाही है।

आठ दिन पहले दशहरे के दौरान ड्यूटी पर लगा था दरोगा, सीसीटीवी फुटेज ट्वीट करके पुलिस को शिकायत की गई थी

प्रयागराज के फूलपुर थाने में तैनात एक दरोगा रात में ड्यूटी के दौरान बल्ब चोरी करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। सोशल मीडिया पर उसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई। एसएसपी शैलेष पांडेय ने इस प्रकरण में सीओ फूलपुर की रिपोर्ट पर आरोपी दरोगा को निलंबित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, दशहरा के दौरान फूलपुर थाने के दरोगा राजेश वर्मा की एक जगह पर ड्यूटी लगी थी। रात में वह पान की दुकान के पास ड्यूटी कर रहा था। इस बीच वह दुकान के पास लगे बल्ब को निकालने पहुंच गया। इधर-उधर देखा और बल्ब निकालकर जेब में रख लिया। इसके बाद वहां अंधेरा छा गया। इस घटना के करीब आठ दिन बाद शुक्रवार को किसी ने वहां लगे सीसीटीवी फुटेज का वीडियो वायरल कर दिया। इस वीडियो में दरोगा चोरी करते हुए नजर आ रहा है। सीसीटीवी फुटेज को पुलिस अफसरों को ट्वीट कर शिकायत की गई। ट्वीटर पर ही सीओ फूलपुर मनोज सिंह को जांच का आदेश हो गया। सीओ ने जांच कर अपनी रिपोर्ट एसएसपी को सौंपी। इसी आधार पर कार्रवाई हो गई।
दूसरी ओर आरोपी दरोगा राजेश वर्मा ने बयान दिया कि रात में ड्यूटी के दौरान उसे नींद आने लगी। बल्ब की रोशनी उसके चेहरे पर पड़ रही थी। आसपास कहीं भी बल्ब बंद करने के लिए स्विच नहीं दिखा। आखिर में परेशान होकर उसने बल्ब को निकाल दिया और दुकान के पास ही रख दिया था। उसने चोरी नहीं की थी। लेकिन उसकी दलीलें नहीं सुनी गईं। दरअसल ड्यूटी के दौरान सोना भी घोर लापरवाही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*