लगता है कि अगले साल तक दुुनिया के सभी मोबाइल ऐप में पेमेंट का विकल्प मिल जाएगा। देखते-ही-देखते इतने सारे पेमेंट ऐप लॉन्च हो गए हैं कि अब उनकी गिनती भी मुश्किल हो रही है। अभी हाल ही में फेसबुक ने भारतीय यूजर्स के लिए मोबाइल रिचार्ज का फीचर दिया है तो व्हाट्सऐप पेमेंट फीचर की टेस्टिंग पिछले 2 महीने से कर रहा है। वहीं अब इंस्टाग्राम में भी पेमेंट का फीचर आने वाला है।
Instagram ने चुपके से पेमेंट का फीचर ऐप में दे दिया है, हालांकि अभी यह फीचर सिर्फ कुछ ही लोगों के लिए है। इस फीचर के आने के बाद आप अपनी प्रोफाइल में जाकर अपना डेबिड या क्रेडिट कार्ड सेव करके एक सिक्योरिटी पिन भी सेट कर सकेंगे। इसके बाद आप शॉपिंग के दौरान अपने इंस्टाग्राम ऐप के जरिए पेमेंट कर सकेंगे।
Leave a Reply