वरिष्ठ संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। मथुरा-वृंदावन नगर निगम के नगर आयुक्त अनुयय झा ने मंगलवार को सायंकाल हुई वर्षा के कारण जलभराव की समस्या को गंभीरता से लिया। रात्रि में निरीक्षण के दौरान पाई गयी कमियों के निराकरण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को चेतावनी देते हुए अवशेष कार्य शीघ्र पूर्ण कराये जाने के आदेश दिए।
नगर आयुक्त ने रात्रि सम्पूर्ण नगर का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान कि भूतेश्वर एवं नया बस स्टैंड से वर्षा का पानी वर्षा खत्म होने के एक घंटे के अन्दर पंप के माध्यम से हटवाया जाना था। परन्तु नया बस स्टैंड से दो घंटे एवं भूतेश्वर से तीन घंटे में जलभराव खत्म कराया गया। निरीक्षण के दौरान यह भी संज्ञानित हुआ कि, नये बस स्टैंड का एक पंप सैट खराब व पुराने बस स्टैंड पर जनरेटर की उपलब्धता नहीं पायी गयी।
नगर आयुक्त ने आदेश किया गया कि जलभराव की समस्या के निदान के लिए नये बस स्टैंड पर अधिष्ठापित पंप सेट तत्काल ठीक कराया जाये। पुराने बस स्टैंड के अंडरपास हेतु जनरेटर स्थायी रूप से अधिष्ठापित कराया जाये। वर्षा प्रारम्भ होते हुए जलकल एवं जलनिगम के अधिकारी जलभराव वाले स्थलों पर स्वयं उपस्थित रहेंगे। यदि वर्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारी नदारद पाये जाते है तो उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। बैठक में सहायक नगर आयुक्त राज कुमार मित्तल, महाप्रबन्धक रमेश चन्द्र, अधिशासी अभियंता-एसपी मिश्रा, जलनिगम से सहायक अभियंता केपी सिंह, प्रवीन माहेश्वरी, ललित मोहन, अरूण कुमार, क्षेत्रीय स्वास्थ्य अधिकारी एसएस यादव, जलकल सहायक अभियंता-राधेश्याम, नंदकिशोर, राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से रितेश एवं नारायण आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply