इंतजार खत्म: जियोफोन Next कल होगा लॉन्च, कीमत और फीचर्स जानकर हो जाएंगे हैरान!

नई दिल्ली। कल 10 सितंबर को जियोफोन Next लांच कर दिया जाएगा। JioPhone नेक्स्ट को Reliance की सालाना बैठक (AGM) 2021 के दौरान भारत में लॉन्च करने का ऐलान किया गया था। JioPhone Next को Google के सहयोग से बनाया गया है।

JioPhone Next की कीमत इसके फीचर की जानकारी अभी सार्वजनिक नहीं की गई है। लोगों में इस स्मार्टफोन को लकर जबरदस्त क्रेज है लेकिन इसे कैसे खरीदा जाएगा या बुक किया जाएगा इस संबंध में भी कोई जानकारी अभी तक नहीं दी गई है। ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि यह ऑफिशियल वेबसाइट, रिलायंस स्टोर्स और रिटेल शॉप्स पर उपलब्ध कराया जाएगा।

रिलायंस या गूगल किसा ने भी JioPhone नेक्स्ट की कीमत का खुलासा नहीं किया है, मार्केट एक्सपर्ट की मानें तो Jio स्मार्टफोन 3499 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया जा सकता है। इसका अपडेट वर्जन 5 हजार रुपए की कीमत का हो सकता है। Jio स्मार्टफोन को दो रैम और दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। JioPhone Next के दो वर्जन लॉन्चकिए जाएंगे। 2GB RAM + 16GB स्टोरेज के अलावा 3GB RAM + 32GB स्टोरेज के मॉडल आ सकते हैं। 2GB रैम वाले मोबाइइल की कीमत लगभग 3499 रुपये वहीं अपडेटेट वर्जन की कीमत लगभग 5,000 रुपये तक हो सकती है।

रिलायंस और गूगल ने लॉन्चिंग के एक दिन पहले तक JioPhone Next के स्पेसिफिकेशंस के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। ​​स्पेसिफिकेशंस को लेकर ऐसाकहा जा रहा है कि , JioPhone नेक्स्ट में 5.5-इंच HD डिस्प्ले हो सकता है। ये स्मार्ट फोन क्वालकॉम QM215 SoC के जरिए संचालित होगा।

JioPhone नेक्स्ट में रियर पैनल पर 13-मेगापिक्सल का बैक कैमरा, सेल्फी के लिए फ्रंट में 8-मेगापिक्सल कैमरा होने की बात कही गई है। इसमें 2,500mAh की बैटरी हो सकती है। JioPhone नेक्स्ट में डुअल सिम, ब्लूटूथ v4.2, GPS कनेक्टिविटी और 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग क्षमता के लिए सपोर्ट शामिल हो सकता है, स्मार्टफोन DuoGo और गूगल कैमरा गो के साथ पहले से इंस्टॉल आता है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*