अभी तक आपने मंत्री-विधायक और अफसरों के जरिए लाखों-करोड़ों के स्कैम के बारे में खूब सुना होगा। लेकिन अब पंजाब से अनोखा घोटला सामने आया है। जहां एक जेल में नींबू घोटाला हो गया। यह पूरा मामला कपूरथला मॉडर्न जेल का है। जहां जेल मंत्री हरजोत बैस ने मामला आते ही जेल के सुपरिंटेंडेंट को निलंबित कर दिया है। सोशल मीडिया पर इसको लेकर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। जहां यूजर सरकार से लेकर अफसरों की क्लास लगा रहे हैं।
दरअसल, कपूरथला मॉडर्न जेल का यह पूरा मामला 50 किलो नींबू की खरीद से जुड़ा हुआ है। जेल सुपरिंटेंडेंट गुरनाम लाल ने राशन खरीद में 50 किलो नींबू खरीदे जाने की बात अपने बिल में बताई थी। यह बिल विभाग को उस वक्त भेजा गया था जब बाजार में नींबू का भाव 200 रु प्रति किलो से ज्यादा था। लेकिन एक नींबू जेल के कैदियों को भी नसीब नहीं हुए। जब जांच करने के लिए पैनल जेल में पहुंचा तो जेलर की सारी पोल खुल गई।
Leave a Reply