नई दिल्ली। देश के ज्यादातर युवाओं का सपना संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास करना होता है। इसके लिए युवा कड़ी मेहनत भी करते हैं। हर साल लाखों की संख्या में युवा बनने के लिए आवेदन करते हैं लेकिन उनमें से काफी कम ही परीक्षा को पास कर पाते हैं। क्रैक के लिए लिखित परीक्षा के अलावा इंटरव्यू की भी तैयारी करनी चाहिए। क्योंकि ये काफी मुश्किल होता है। आईएएस इंटरव्यू में करंट अफेयर्स के साथ रीजनिंग के सवाल भी पूछे जाते हैं। कई बार इंटरव्यूवर कैंडिडेट्स की हाजिर जवाबी और आईक्यू को चेक करने के लिए ट्रिकी सवाल पूछते हैं। आइए जानते हैं कैसे सवाल पूछे जाते हैं।
सवाल: ताजमहल का निर्माण मुमताज के मरने से पहले हुआ या बाद में?
जवाब. मुमताज महल का निधन बुरहानपुर में 17 जून 1631 को बेटी गौहारा बेगम को जन्म देते वक्त हुआ था। उसके बाद मुमताज महल की याद में शाहजहां ने ताजमहल वनवाया जो 1634 में पूरा हुआ।
सवाल: इंसान को खूबसूरत बनाने वाला डर कौन सा है?
जवाब: इंसान को खूबसूरत बनाने वाला डर पाउडर है।
सवाल: NCC की शुरुआत कर हुई थी?
जवाब: एनसीसी की शुरुआत 15 जुलाई 1948 को नेशनल कैडेट कोर एक्ट के तहत हुई थी। इसे यूनिवर्सिटी ऑफ ऑफिसर्स ट्रेनिंग कोर (UOTC) का उत्तराधिकारी माना गया था।
सवाल: 10 रुपए में ऐसा क्या खरीदा जाए कि पूरा कमरा भर जाए?
जवाब: 10 रुपए में धूपबत्ती या फिर मोमबत्ती खरीदूंगा जिससे उसकी रोशनी और सुगंध से पूरा घर भर जाएगा।
सवाल: राजस्थान में औरत के शिक्षा के लिए कौन-कौन सी यूनिवर्सिटी फेमस है?
जवाब: वनस्थली विद्यापीठ, मोदी यूनिर्सिटी
सवाल: सोशल मीडिया में हिन्दी को प्रयोग करने में क्या दिक्कत है?
जवाब: सबसे बड़ी समस्या टाइपिंग की होती है। कई शब्दों की सही ट्रांसलेशन नहीं होता है।
सवाल: परिवार की आय को हम क्यों पिता की आय बताते हैं?
जवाब: इसका सबसे बड़ा कारण हैं हमारे समाज का पितृ सत्ता होना। पिता की आय में मां की भी पूरा योगदान होता है लेकिन उसे पिता की आय ही कहा जाता है। क्योंकि हमारा समाज पितृ सत्ता वाला है।
सवाल: ऐसी कौन सी जगह है जहां रवि (सूर्य) नहीं पहुंचता है पर कवि पहुंच जाता है?
जवाब: प्रेमचंद ने अपने उपन्यास गोदान को जिस तरह ग्रामीण जीवन को प्रदर्शित किया है उनकी भावनाओं तक पहुंचे हैं रवि उन ग्रामीणों की भावनाओं में तक नहीं पहुंच सकता है।
Leave a Reply