इंटरव्यू: राज्यपाल और उपराज्यपाल में ज्यादा शक्ति किसके पास होती है, जवाब सुनकर रह जाएंगे दंग

नई दिल्ली। प्री और मेंस क्वालीफाई करने वाले कैंडिडेट्स के इंटरव्यू की तैयारी करते हैं। इंटरव्यू के दौरान बहुत से सवाल ऐसे होते हैं जो सिलेब्स के बाहर से पूछे जाते हैं। जनरल नॉलेज के सवाल के साथ-साथ कैंडिडेट्स की तर्कशक्ति परखने के लिए कुछ अटपटे सवाल भी पूछे जाते हैं। ऐसे सवालों कैंडिडेट्स के निर्णय लेने की क्षमता को देखने के लिए पूछे जाते हैं। आइए हम आपको मॉक टेस्ट के जरिए कुछ ऐसे ही सवाल बताते हैं जिससे आपकी तैयारी को एक आइडिया मिलेगा। आइए जानते हैं कुछ ऐसे ही ट्रिकी सवाल और उनके जवाब।

सवाल-महोबा किसलिए फेमस थे ?
जवाब- यहां परमार वंश का राज था। ये जगह उल्हा और ऊदल की वीरता के लिए जाना जाता है।

सवाल- अगर बिहार को देश के बाहर कर दें तो हमारे देश का तेजी से विकास होगा?
जवाब- कैंडिडेट्स ने कहा- नहीं मैं इससे सहमत नहीं हूं। इसका सबसे बड़ा कारण है कि भारत की विकास यात्रा में बिहार का सबसे बड़ा योगदान है। बिहार के पिछड़ने का एक सबसे बड़ा कारण है बनाई गई पॉलिसी को सही तरीके से लागू नहीं कर पाना।

सवाल- अगर आपकी पत्नी आपके पैंरेट्स के साथ नहीं रहना चाहती तो क्या करेंगे ?
जवाब- यह एक बड़ी परिवारिक समस्या है। मैं दोनों को बैठकर में बात करूंगा और मुझे पता है कि दोनों के बीच इमोशनल टच दोनों लोगों के साथ होगा और मैं उसी इमोशनल टच के सहारे मुद्दे को सुलझाने की कोशिश करूंगा।

सवाल- अस्त्र और शस्त्र में क्या अंतर है?
जवाब- शस्त्र को पकड़कर युद्ध किया जाता है जबकि अस्त्र को दूर से फेंका जाता है।

सवाल- राज्यपाल और उपराज्यपाल में ज्यादा शक्ति किसके पास होती है?
जवाब- राज्यपाल, मुख्यमंत्री की सलाह पर काम करते हैं, जबकि उपराज्यपाल सीधे राष्ट्रपति की सलाह पर काम करता है ऐसे में उपराज्यपाल की शक्ति राज्यपाल से ज्यादा होती है। राज्यपाल पूर्ण राज्य में होता है। जबकि उपराज्यपाल केन्द्रशासित प्रदेश में नियुक्ति किए जाते हैं।

सवाल- क्या जाति को एक राजनीतिक मुद्दा होना चाहिए ?
जवाब- मुझे नहीं लगता है कि राजनीतिक मुद्दा बनाना चाहिए। कौन सी जाति कितनी है इसकी जानकारी होनी चाहिए लेकिन किसी की जाति को चुनावी मुद्दा नहीं बनानी चाहिए।

सवाल- क्रिकेट में कौन से दो तरीके हैं जिसमें खिलाड़ी असामान्य तरीके से आउट होता है?
जवाब- क्रिकेट में खिलाड़ी बॉल दी हैंड और टाइम आउट होता है। टाइम आउट वह होता है जब एक खिलाड़ी के आउट होने के बाद दूसरा तरीका तीन मिनट के अंदर पिच पर नहीं पहुंचता तो विरोधी टीम की अपील पर उसे आउट बना जाता है।

सवाल- आप जिस जिले के DM हैं वहां किसी अंतरजातीय विवाह होने से 5 लोगों की मौत का डर है आप क्या करेंगे?
जवाब- मैं सबसे पहले दोनों ही परिवारों से बात करूंगा लेकिन अगर बातचीत से मामला शांत नहीं होता है तो मैं पांच लोगों की जान बचाऊंगा।

सवाल- केन्द्र और राज्य में कर का विभाजन कैसे होता है?
जवाब- संविधान की धारा 280 के तहत वित्त आयोग का गठन किया जाता है जो यह तय करता है कि राज्य और केन्द्र सरकार के बीच कर का बंटवारा कैसे होगा।

सवाल- क्या महिलाओं के लिए ड्रेस कोड होना चाहिए?
जवाब- नहीं मुझे नहीं लगता कि महिलाओं के लिए ड्रेस कोड तय करने का हमारा अधिकार है। हम समाज के किसी वर्ग पर किसी चीज को थोप नहीं सकते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*