IPL 2025: अहमदाबाद में होगा फाइनल, मुल्लांपुर को मिल सकती है प्लेऑफ की मेजबानी

फाइनल

यूनिक समय, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 के फाइनल और प्लेऑफ मुकाबलों को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। पहले जहां फाइनल मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले जाने की संभावना थी, वहीं अब यह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बीसीसीआई ने 20 मई को हुई एक अहम बैठक में यह फैसला लिया। भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सैन्य तनाव के कारण टूर्नामेंट को 9 मई को एक सप्ताह के लिए रोक दिया गया था। इसके बाद 13 मई को नया शेड्यूल जारी किया गया, जिसमें मुकाबलों की तारीखों में बदलाव किया गया। अब फाइनल मुकाबला 3 जून को अहमदाबाद में खेला जाएगा, जो पहले 25 मई को प्रस्तावित था।

प्लेऑफ वेन्यू को लेकर भी बदलाव किया गया है। पहले हैदराबाद और कोलकाता को मेजबानी सौंपी जानी थी, लेकिन अब क्वालीफायर-1 और एलिमिनेटर मुकाबले न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर क्रिकेट स्टेडियम में 29 और 30 मई को खेले जाएंगे। वहीं, क्वालीफायर-2 की मेजबानी अहमदाबाद करेगा।

मौसम को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने यह बदलाव किए हैं, क्योंकि देश के कई हिस्सों में अब मॉनसून की शुरुआत हो चुकी है।

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में तीन टीमों ने पहले ही अपनी जगह सुनिश्चित कर ली है—गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स। अंतिम स्थान के लिए मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है। लीग चरण के अब केवल 9 मैच बाकी हैं, और आखिरी लीग मुकाबला 27 मई को खेला जाएगा। इसके बाद प्लेऑफ की शुरुआत होगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*