
यूनिक समय, नई दिल्ली। आईपीएल 2025 का रोमांच चरम पर है और आज के दिन दो जबरदस्त मुकाबले खेले जाएंगे। दिन का पहला मैच गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 3:30 बजे से शुरू होगा। टॉस ठीक 3 बजे होगा।
दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन ग़जब की लय में है। अक्षर पटेल की अगुवाई में टीम ने 6 में से 5 मुकाबले जीतकर प्वाइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल किया हुआ है। दूसरी ओर शुभमन गिल की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है और 6 में से 4 मैच जीतकर तीसरे पायदान पर काबिज़ है।
आईपीएल इतिहास में इन दोनों टीमों के बीच कुल 5 मुकाबले हुए हैं, जिनमें दिल्ली ने 3 और गुजरात ने 2 मैच जीते हैं। यानी रिकॉर्ड थोड़ा बहुत दिल्ली के पक्ष में झुका हुआ है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच बल्लेबाज़ों के लिए मददगार मानी जाती है। खासकर लाल मिट्टी की पिच पर खेले जाने वाले दोपहर के मुकाबले में 200 रन का स्कोर भी सामान्य माना जा सकता है। हालांकि, इस सीजन में एक-दो मुकाबलों में धीमी पिच भी देखने को मिली है। चूंकि यहां रन चेज़ करना तुलनात्मक रूप से आसान माना जाता है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी का फैसला कर सकती है।
दोनों ही टीमों के पास कई मैच जिताऊ खिलाड़ी हैं और मौजूदा फॉर्म को देखते हुए मुकाबला कांटे का माना जा रहा है। हालांकि, चेज़ करने वाली टीम को थोड़ी बढ़त मिल सकती है। ऐसे में रोमांचक मुकाबले की पूरी संभावना है।
Leave a Reply