IPL 2025: 17 मई से दोबारा शुरू होगा IPL, देखिये कब और कहाँ होगा पहला मैच

17 मई से दोबारा शुरू होगा IPL

यूनिक समय, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का शेष सीजन अब फिर से शुरू होने जा रहा है। बीसीसीआई ने टूर्नामेंट को दोबारा शुरू करने का फैसला किया है, और नया शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है। ताज़ा कार्यक्रम के मुताबिक, आईपीएल 2025 की फिर से शुरुआत 17 मई से होगी, और फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा।

आईपीएल का अगला मैच 17 मई को खेला जाएगा, जो शनिवार है। इस दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित होगा। मैच शाम 7:30 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस ठीक आधे घंटे पहले यानी 7:00 बजे होगा।

17 मई को केवल एक मुकाबला है, लेकिन अगले दिन यानी रविवार, 18 मई को दो मुकाबले खेले जाएंगे। इस तरह, बचे हुए सीजन का रोमांच अब फिर से लौटने वाला है।

आईपीएल 2025 का आखिरी लीग मैच 27 मई को होगा। इसी दिन तय हो जाएगा कि कौन-सी चार टीमें प्लेऑफ में पहुंचेंगी। अभी तक तीन टीमें — चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), राजस्थान रॉयल्स (RR) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) — प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी हैं। बाकी तीन टीमें कौन होंगी, इसका निर्णय आने वाले मैचों से होगा।

लीग चरण के समाप्त होने के बाद दो दिन का ब्रेक रहेगा, इसके बाद 29 और 30 मई को प्लेऑफ मुकाबले होंगे। आईपीएल 2025 का फाइनल 3 जून को खेला जाएगा। बीसीसीआई ने अभी फाइनल के वेन्यू की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यह अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हो सकता है।

आईपीएल 2025 के इस नए चरण में फैंस को एक बार फिर क्रिकेट का भरपूर रोमांच देखने को मिलेगा, और सभी की निगाहें होंगी कि कौन बनेगा इस साल का नया चैंपियन।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*