IPL 2026: KKR में हुई दिशांत याग्निक की एंट्री; राजस्थान रॉयल्स का ‘साथ’ छोड़ अब कोलकाता के ‘नाइट्स’ को देंगे ट्रेनिंग

Dishant Yagnik has joined KKR

यूनिक समय, नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2026 की शुरुआत से पहले तीन बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपने सपोर्ट स्टाफ में एक बड़ा बदलाव किया है। डिफेंडिंग चैंपियन ने बुधवार, 21 जनवरी 2026 को आधिकारिक तौर पर पूर्व क्रिकेटर दिशांत याग्निक को टीम का नया फील्डिंग कोच नियुक्त करने की घोषणा की। याग्निक इससे पहले लंबे समय तक राजस्थान रॉयल्स (RR) के साथ जुड़े हुए थे, लेकिन अब वह कोलकाता के ‘नाइट्स’ को मैदान पर चुस्ती-फुर्ती के गुर सिखाते नजर आएंगे।

राजस्थान से कोलकाता तक का सफर

42 वर्षीय दिशांत याग्निक का आईपीएल में एक खिलाड़ी और कोच के रूप में शानदार अनुभव रहा है। अपने सक्रिय करियर के दौरान वह राजस्थान रॉयल्स के लिए विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में खेल चुके हैं। संन्यास के बाद उन्होंने 2018 से 2025 तक राजस्थान रॉयल्स में बतौर फील्डिंग कोच अपनी सेवाएं दीं। हाल ही में राजस्थान रॉयल्स द्वारा अपने कोचिंग स्टाफ में बड़े फेरबदल (राहुल द्रविड़ के हेड कोच पद से हटने के बाद) के चलते याग्निक टीम से अलग हो गए थे, जिसका फायदा उठाते हुए KKR ने उन्हें अपने पाले में कर लिया।

दिग्गजों से सजा KKR का नया सपोर्ट स्टाफ

2026 सीजन के लिए KKR ने एक ‘पावर-पैक’ सपोर्ट स्टाफ तैयार किया है, जिसमें याग्निक को दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटरों का साथ मिलेगा:

अभिषेक नायर: हेड कोच

शेन वॉटसन: असिस्टेंट कोच

ड्वेन ब्रावो (DJ Bravo): मेंटर

टिम साउदी: बॉलिंग कोच

आंद्रे रसेल: पावर कोच (नई भूमिका)

दिशांत याग्निक: फील्डिंग कोच

मुस्तफिजुर विवाद और बांग्लादेश का कड़ा रुख

कोचिंग स्टाफ में बदलावों के बीच KKR एक बड़े अंतरराष्ट्रीय विवाद के केंद्र में भी है। बीसीसीआई (BCCI) के निर्देश पर कोलकाता ने हाल ही में बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को टीम से रिलीज कर दिया था। इस फैसले के पीछे भारत और बांग्लादेश के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव और सुरक्षा कारणों को वजह बताया गया है। इस कदम से नाराज बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने न केवल आईपीएल के प्रसारण पर रोक लगाने की बात कही है, बल्कि टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम को भारत भेजने को लेकर भी कड़ा रुख अपनाया है।

IPL 2026 के लिए KKR का संभावित स्क्वॉड

अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, कैमरून ग्रीन, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, मथीशा पथिराना, रचिन रवींद्र, फिन एलन, टिम सीफर्ट, राहुल त्रिपाठी, मनीष पांडे, उमरान मलिक, वैभव अरोड़ा, रमनदीप सिंह, अंगकृष रघुवंशी, अनुकूल रॉय, रोवमैन पॉवेल, कार्तिक त्यागी, प्रशांत सोलंकी, आकाश दीप, तेजस्वी सिंह, दक्ष कामरा और सार्थक रंजन।

नोट: यूनिक समय को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

यह भी पढ़ेICC ODI Rankings: विराट कोहली से छिनी नंबर-1 की कुर्सी; आईसीसी वनडे रैंकिंग में डेरिल मिचेल ने रचा इतिहास

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*