आईपीएस गोल्डी गुप्ता की मथुरा में नियुक्ति, यूपी में 20 नए अफसरों को मिली तैनाती

लखनऊ। यूपी कैडर 2023 बैच के 20 आईपीएस अधिकारियों को प्रशिक्षण के लिए अलग-अलग जनपदों में तैनात किया गया है।
इसमें गोल्डी गुप्ता को मथुरा में पुलिस महानिदेशक द्वारा तैनात किया गया है। गोल्डी के पिता राजेश गुप्ता अनाज खरीदने-बेचने का कारोबार करते हैं जबकि माता गीता गुप्ता गृहणी हैं। उनका परिवार सिंहपुर गांव के साथ ही अजयगढ़ में बरियारपुर कृषि फार्म में भी रहता है। पिता राजेश गुप्ता बताते हैं कि गरीब परिवार से थे गांव में छोटी सी खेती थी। गोल्डी के बड़े भाई रामेंद्र गुप्ता के रेलवे में एसडीओ के पद पर तैनात है।
सुश्री आसना चौधरी को गोरखपुर अभिनव द्विवेदी को अयोध्या अभिषेक दावाच्या को कमिश्नर रेट लखनऊ आलोक राज नारायण को कमिश्नर रेट आगरा सुश्री अरीबा नोमान को अलीगढ़ अरुण कुमार एस को कमिश्नर रेट कानपुर नगर दीपक यादव को कमिश्नर रेट कानपुर नगर देवेश चतुर्वेदी को मेरठ गौतम राय को कमिश्नर गाजियाबाद सुश्री कृतिका शुक्ला को कमिश्नर रेट गौतम बुद्ध नगर सुश्री महावीर तक माविस टक को बरेली सुश्री नताशा गोयल को कमिश्नर रेट वाराणसी प्रशांत राज को आजमगढ़ राजेश गुनावत को मुजफ्फरनगर शिवम आशुतोष को झांसी सिद्धार्थ के मिश्रा को कमिश्नर रेट लखनऊ सुश्री सोनाली मिश्रा को मुरादाबाद विश्वजीत शौर्य को कमिश्नर रेट प्रयागराज विवेक तिवारी को सहारनपुर जनपद में तैनाती दी गई है। यह सभी अधिकारी इन जनपदों में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

नए अधिकारियों की पोस्टिंग:
2023 बैच की आईपीएस आशना चौधरी को गोरखपुर
आईपीएस अभिनव देवेदी को अयोध्या
आईपीएस अभिषेक दावाचा को लखनऊ कमिश्नरी
आईपीएस अरुण कुमार एस को कानपुर कमिश्नरी
आईपीएस दीपक यादव को भी कानपुर कमिश्नरी
आईपीएस गोल्डी गुप्ता को मथुरा
आईपीएस नताशा गोयल को वाराणसी कमिश्नरी
आईपीएस शिवम आशुतोष को झांसी
आईपीएस सिद्धार्थ के. मिश्रा को लखनऊ कमिश्नरी
आईपीएस सोनाली मिश्रा को मुरादाबाद
आईपीएस विश्वजीत शौर्य को प्रयागराज कमिश्नरी
आईपीएस प्रशांत राज को आजमगढ़ में नियुक्त किया गया है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*