
यूनिक समय, नई दिल्ली। ईरान और इजरायल के बीच चल रहे सैन्य संघर्ष ने एक नया मोड़ ले लिया है। हाल ही में ईरान की ओर से इजरायल के अशदोद शहर पर मिसाइल हमला किया गया, जिसका लाइव वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि मिसाइल विस्फोट के बाद सड़क पर मलबा और धूल का बड़ा गुबार उठता है। यह धमाका एक चलती कार के पास हुआ, जिसकी डैशबोर्ड पर लगे कैमरे ने पूरा दृश्य रिकॉर्ड कर लिया।
अशदोद शहर पर हमला ऐसे समय में हुआ है जब दोनों देशों के बीच लगातार हमले जारी हैं और अब अमेरिका की भी इस संघर्ष में भागीदारी देखी जा रही है। अमेरिकी हमलों के जवाब में ईरान ने इजरायल के कई शहरों को निशाना बनाकर मिसाइलें दागीं।
इजरायल ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए तेहरान में स्थित एविन जेल सहित कई प्रमुख ईरानी संस्थानों को निशाना बनाया है। इनमें ईरानी रिवोल्यूशनरी गार्ड के सुरक्षा मुख्यालय, फलस्तीन स्क्वायर और बासिज वॉलंटियर कोर की इमारतें शामिल हैं। इजरायली रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि ईरानी शासन को उसके हमलों की कीमत चुकानी होगी।
इसके अलावा इजरायली वायुसेना ने ईरान के पश्चिमी, पूर्वी और मध्य क्षेत्रों में स्थित छह सैन्य एयरबेस पर हवाई हमले किए हैं। इस कार्रवाई में 15 विमान और हेलिकॉप्टर्स को नष्ट कर दिया गया है, जिनमें F-14, F-5, AH-1 हेलिकॉप्टर और एक रिफ्यूलिंग प्लेन शामिल हैं। बताया जा रहा है कि इन विमानों को इजरायल के खिलाफ हमले के लिए तैयार किया जा रहा था।
अमेरिका के एक मानवाधिकार संगठन के अनुसार, इन हमलों में अब तक ईरान में 950 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है जबकि करीब 3,450 लोग घायल हुए हैं। क्षेत्र में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं और अंतरराष्ट्रीय समुदाय स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
Leave a Reply