
यूनिक समय, नई दिल्ली। iPhone यूजर्स, अगर आपके iPhone पर यूट्यूब ऐप बार-बार क्रैश हो रहा है तो चिंता की बात नहीं है। Google ने इस समस्या का हल निकाल लिया है और इसके लिए एक आसान समाधान भी दिया है। दरअसल, गूगल ने iPhone और Android यूजर्स को अपने YouTube ऐप को हटाने और फिर से इंस्टॉल करने की सलाह दी है।
यह समस्या कुछ यूजर्स को यूट्यूब ऐप के पुराने वर्जन के कारण हो रही थी, जिससे ऐप क्रैश या फ्रीज हो जाता था। गूगल ने इस मुद्दे का स्थायी समाधान तैयार किया है, और इसके तहत ऐप का नया वर्जन (20.20.4) रोलआउट किया गया है।
कुछ Reddit यूजर्स का कहना है कि यह समस्या एड ब्लॉकर के कारण हो रही थी, लेकिन गूगल ने अब इसे ठीक कर लिया है। अगर आपने अब तक इस नए वर्जन को अपडेट नहीं किया है तो जल्द ही यूट्यूब ऐप को अनइंस्टॉल करके फिर से इंस्टॉल करें।
गूगल का यह कदम यूजर्स के लिए राहत लेकर आया है और अब ऐप को फिर से आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है।
Leave a Reply