
यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में यूपी एटीएस ने मोहम्मद तुफैल नामक व्यक्ति को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। तुफैल पर भारत के संवेदनशील और महत्वपूर्ण सुरक्षा स्थलों की जानकारी पाकिस्तान को भेजने का आरोप है।
आदमपुर इलाके का रहने वाला तुफैल कई सालों से अपने मामा के घर रह रहा था। पड़ोसी राम प्रकाश ने बताया कि वह बहुत शांत स्वभाव का था और परिवार के अन्य सदस्य अपने काम में व्यस्त रहते थे। परिवार के कई लोग हज यात्रा पर भी जा चुके हैं। पड़ोस में लोगों के साथ तुफैल का संपर्क काफी सीमित था, इसलिए किसी को यह अंदेशा नहीं था कि वह जासूसी कर सकता है।
वहीं, एक अन्य पड़ोसी विनोद ने कहा कि तुफैल के पहनावे और व्यवहार में कुछ संदिग्ध था और उसके बोलचाल में “गजवा-ए-हिंद” जैसी बातें भी सुनने को मिली थीं।
जासूस के ममेरा भाई सकलैन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि परिवार का पाकिस्तान से कोई संबंध नहीं है और उन्हें इस बात का पता नहीं था कि तुफैल पाकिस्तान के संपर्क में था। यदि आरोप सही साबित होते हैं, तो यह बहुत बड़ी गलती होगी और परिवार इसे किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं करेगा। सकलैन ने कहा कि देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होना पाप के समान है और कानून के आदेशों का परिवार सम्मान करेगा।
Leave a Reply