इजरायल ने ईरान के अराक भारी जल रिएक्टर पर किया बड़ा हवाई हमला

अराक भारी जल रिएक्टर

यूनिक समय, नई दिल्ली। इजरायल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के बीच, इजरायली वायुसेना ने ईरान के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में स्थित अराक भारी जल रिएक्टर को निशाना बनाकर हवाई हमला किया है। यह रिएक्टर ईरान की राजधानी तेहरान से लगभग 250 किलोमीटर दूर स्थित है और इसका इस्तेमाल परमाणु रिएक्टर को ठंडा करने के साथ-साथ प्लूटोनियम उत्पादन के लिए भी होता है, जिसका उपयोग संभावित रूप से परमाणु हथियारों में किया जा सकता है।

ईरान के सरकारी टेलीविजन ने पुष्टि की है कि हमले के दौरान अराक भारी जल रिएक्टर को पहले ही खाली करा लिया गया था और किसी तरह के रेडिएशन के रिसाव की आशंका नहीं है। इजरायल ने हमले से पहले चेतावनी जारी करते हुए स्थानीय नागरिकों से इलाके को खाली करने की अपील की थी।

वहीं, अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) ने इस हमले को लेकर चिंता जताई है और इजरायल से अपील की है कि वह ईरान के परमाणु ठिकानों को निशाना न बनाए। IAEA के निरीक्षकों ने 14 मई को अराक रिएक्टर का आखिरी निरीक्षण किया था।

यह हमला ऐसे समय में हुआ है जब पश्चिम एशिया में हालात पहले से ही तनावपूर्ण हैं और इस घटना से क्षेत्रीय अस्थिरता और बढ़ सकती है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*