इजरायल ने ईरान को अराक भारी जल रिएक्टर क्षेत्र को खाली करने की दी चेतावनी

अराक भारी जल रिएक्टर क्षेत्र

यूनिक समय, नई दिल्ली। इजरायल और ईरान के बीच जारी तनाव अब और अधिक खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। इजरायली सेना ने ईरान में स्थित अराक भारी जल रिएक्टर के आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों से क्षेत्र खाली करने की सख्त चेतावनी जारी की है। यह चेतावनी गुरुवार को ‘एक्स’ पर एक पोस्ट के जरिए दी गई, जिसमें उपग्रह से ली गई तस्वीर में रिएक्टर को लाल घेरे में दिखाया गया है।

अराक रिएक्टर तेहरान से लगभग 250 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है। यह भारी जल रिएक्टर न केवल रिएक्टर को ठंडा करने में उपयोग होता है, बल्कि प्लूटोनियम उत्पादन में भी सक्षम है, जिसका इस्तेमाल परमाणु हथियार निर्माण में किया जा सकता है।

संयुक्त राष्ट्र की परमाणु निगरानी एजेंसी, अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA), ने इजरायल से आग्रह किया है कि वह ईरान के परमाणु स्थलों को निशाना न बनाए। जानकारी के अनुसार, IAEA के निरीक्षकों ने 14 मई को अराक रिएक्टर का अंतिम निरीक्षण किया था।

इजरायल ने हाल के सप्ताहों में ईरान के कई परमाणु और सैन्य ठिकानों को निशाना बनाते हुए हमले तेज किए हैं। वाशिंगटन स्थित संगठन ‘ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स’ के अनुसार, इन हमलों में अब तक ईरान में कम से कम 639 लोगों की मौत हो चुकी है और 1,329 से अधिक घायल हुए हैं। मरने वालों में 263 आम नागरिक और 154 सुरक्षा कर्मी शामिल हैं।

इस बढ़ते संघर्ष के बीच अमेरिका की सक्रियता भी बढ़ गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की योजना को मंजूरी दे दी है।

इस घटनाक्रम से पूरे क्षेत्र में चिंता की लहर दौड़ गई है, और अंतरराष्ट्रीय समुदाय स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*