इजराइल का ईरान के परमाणु ठिकानों पर बड़ा हमला

इजराइल ने ईरान पर बड़ा हमला बोला है। अमेरिकी मीडिया ने दावा करते हुए कहा कि ईरान के इस्फहान एयरपोर्ट के बाद तेज आवाज में धमाके सुने गए हैं। बता दें कि इजराइल ने ईरान पर पलटवार करते हुए हमला किया है। इससे पहले 14 अप्रैल को ईरान ने इजराइल के शहर पर हमला किया था। दोनों देशों के बीच तनाव की शुरुआत 1 अप्रैल को हुई थी जब इजराइल ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में ईरानी दूतावास पर हमला किया था। इस हमले में ईरानी सेना के 3 कमांडर समेत 11 लोग मारे गए थे। इस हमले के बाद ईरान ने इजराइल को हमले की चेतावनी दी थी।

ईरानी समाचार एजेंसी मेहर ने कहा कि इस्फहान शहर के हवाई अड्डे के पास हमले की सूचना के बाद अब शहर पूरी तरह शांत और सुरक्षित है। लोग अपना सामान्य जीवन जी रहे हैं। जिसमें शहर के मुख्य चौराहे पर यातायात नजर आ रहा है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि इस्फहान शहर में कुछ घंटे पहले धमाके की आवाजें सुनी गई थीं। इस दौरान कई ड्रोन को मार गिराया गया।

An Airbus A321 airliner arrives at the Mehrabad international airport during the delivery of the first batch of planes to the Iranian state airline Iran Air in the capital Tehran on Jaunary 12, 2017. The aircraft arrived as part of an order for 100 other Airbus planes with a list price of around $20 billion (19 billion euros) on December 22, placed after the lifting of international sanctions on the Islamic republic. It will be used for internal flights landed at Tehran's Mehrabad airport. (Photo by ATTA KENARE / AFP)

इस बीच खबर है कि ईरान ने उड़ानों पर लगी रोक हटा ली है। ईरान ने 2 एयरपोर्ट खुमैनी और मेहराबाद में सेवाएं फिर से चालू कर दी हैं। ईरानी न्यूज एजेंसी एन्तेखाब न्यूज ने बताया कि तेहरान के घरेलू एयरपोर्ट मेहराबाद में उड़ानें शुरू हो गई हैं।

इस हमले की जानकारी अमेरिकी टीवी चैनल एबीसी न्यूज ने दी। धमाकों के बाद इस्फहान, तेहरान समेत 3 एयरपोर्ट की कई उड़ानों को डायवर्ट किया गया और सभी उड़ानें रद्द कर दी गईं। उधर ऑस्ट्रेलिया ने अपने नागरिकों को दोनों देशों से निकलने की सलाह दी है। विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा कि हमलों के कारण कई एयरपोर्ट बंद हो सकते हैं। साथ ही उड़ाने रद्द की जा सकती है।

इस बीच दावा किया जा रहा है कि इजराइल के रक्षा मंत्री ने हमले से 24 घंटे पहले अमेरिका के रक्षा मंत्री को इसकी जानकारी दी थी। रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका से ईरान से कहा कि इजराइल हम पर 1-2 दिन में हमला करने वाला है।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*