समय बदलने में देर नहीं लगती, तंगी की हालत में भिखारिन बनी अभिनेत्री नूपुर

यूनिक समय, गोवर्धन ( मथुरा) । समय बदलने में देर नहीं लगती है। यह कहावत घर की लक्ष्मी, बेटियां, तंत्र और शक्तिमान जैसे सीरियलों में काम कर चुकी नूपुर अलंकार के साथ चरितार्थ हो रही है। अभिनेत्री इन दिनों गोवर्धन व बरसाना में हैं। लाइट, कैमरा और एक्शन की चकाचौंध से दूर आजकल वह साध्वी के वेश में कस्बे की सड़कों व परिक्रमा मार्ग में घूमती हुई नजर आ जाएगी। वह लोगों से भीख मांग कर गुजारा कर रहीं हैं।

इन दिनों अभिनेत्री ने स्वयं भीख मांगने वीडियो और कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम वायरल की हैं, जो कस्बे में चर्चा का विषय बने हुए हैं। वह वीडियो में वह नंगे पांव साध्वी के रूप में भटकती नजर आ रहीं हैं। वह भीख में मिले रुपए के बारे में बता रहीं हैं। साध्वी को भीख में 21 रुपए और चावल मिले। वह इनके बारे में बताते हुई नजर आ रहीं हैं।

कह रहीं हैं कि यह उनकी एक दिन की कमाई है। अभिनेत्री नूपुर अलंकार पिछले एक सप्ताह से गिरिराज धाम में हैं। वह पैदल ही गिरिराज महाराज की सप्तकोसी परिक्र मा कर रहीं हैं। वह हाथ में कटोरा लेकर भीख मांगती नजर आ रहीं हैं। वह भिक्षाटन कर रहीं हैं। नूपुर अपने गुरु शंभू शरण झा के सामवेद ट्रस्ट से जुड़ी हैं। वह ट्रस्ट के उत्थान में अपना योगदान देती रही हैं। अपने गुरु का भगवान के प्रति आस्था देख उनका भी झुकाव अध्यात्म की ओर बढ़ने लगा। उसने बताया कि लॉकडाउन के समय उनकी मां बीमार हो गईं। आर्थिक हालत ठीक न होने पर नुपूर ने आर्थिक मदद के लिए गुहार लगाई थी। लोगों ने मदद की भी की लेकिन इसके बावजूद उनकी मां की वह जान नहीं बचा सकी। इसके बाद उसको महसूस हुआ कि जीवन में कुछ भी नहीं है। नूपुर अलंकार अब कभी गोवर्धन के राधाकृष्ण कुंड पर नजर आती है तो कभी गिरिराज परिक्र मा करती हैं तो कभी गांव बरसाना पहुंच जाती हैं।

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*