Jagannath Rath Yatra 2025: अहमदाबाद जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान हाथी बेकाबू होने से मची भगदड़

अहमदाबाद जगन्नाथ रथ यात्रा

यूनिक समय, नई दिल्ली। अहमदाबाद में 148वीं जगन्नाथ रथ यात्रा के दौरान डीजे की तेज आवाज से तीन हाथी बेकाबू हो गए, जिससे खलबली मच गई। खाड़िया क्षेत्र में निकाली जा रही यात्रा में अचानक एक हाथी बुरी तरह डर गया और दौड़ने लगा। उसे देखकर बाकी दो हाथी भी नियंत्रण खो बैठे और गलियों में भागने लगे।

हाथियों के अचानक बेकाबू होने से लोगों में अफरातफरी मच गई और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। हादसे में तीन से चार लोगों के घायल होने की खबर है, जिनमें एक मीडियाकर्मी भी शामिल है। सौभाग्य से सभी को समय रहते बचा लिया गया और किसी को गंभीर चोट नहीं आई।

जगन्नाथ रथ यात्रा में हाथियों के साथ वन विभाग और महावतों की टीमें भी मौजूद थीं। घटना के तुरंत बाद वन विभाग की टीम ने सक्रिय होकर हाथियों को काबू में किया। टीम के पास ट्रैंक्विलाइज़र और अन्य ज़रूरी उपकरण भी थे, जिनकी मदद से स्थिति को नियंत्रण में लाया गया।

घटना के कारण जगन्नाथ रथ यात्रा को करीब 15 मिनट के लिए रोकना पड़ा। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए 108 एंबुलेंस सेवा के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। स्थिति सामान्य होने के बाद हाथियों को मुख्य मार्ग पर लाया गया और यात्रा को दोबारा शुरू किया गया।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें हाथियों की अफरातफरी और लोगों की घबराहट देखी जा सकती है। आयोजकों ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचने के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने की बात कही है।

ये भी पढ़ें:- आज से शुरू हुई जगन्नाथ रथ यात्रा, जानिए क्या है इसका पौराणिक महत्व? 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*