![बारूदी सुरंग बारूदी सुरंग](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2025/01/Untitled-design-58-678x381.jpg)
यूनिक समय, नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सब डिवीजन में भवानी सेक्टर के मकरी इलाके में मंगलवार को यानी आज एलओसी के पास बारूदी सुरंग विस्फोट में 6 सैनिक घायल हो गए। अधिकारियों ने बताया कि जवान जिस वक्त गश्त पर थे, तभी नौशेरा सेक्टर में खंबा किले के पास सुबह करीब 10 बजकर 45 मिनट पर एक सैनिक गलती से बारूदी सुरंग के ऊपर चला गया, जिससे विस्फोट हो गया।
अधिकारियों ने बताया कि घायल सैनिकों को सेना अस्पताल राजौरी में रेफर किया गया है। फिलहाल सभी की हलात स्थिर बनी हुई है। उन्होंने आगे बताया कि बाधा प्रणाली के तहत नियंत्रण रेखा के पास आगे के इलाकों में बारूदी सुरंगें हैं, जिस वजह से ये दुर्घटनाएं होती रहती हैं।
हादसे पर सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने कहा, “कुल मिलाकर स्थिति नियंत्रण में है और नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान के साथ संघर्षविराम समझौता कायम है। साथ ही सेना प्रमुख ने कहा कि घुसपैठ की कोशिशें जारी हैं।” जानकारी के अनुसार इस विस्फोट में 6 सैनिक घायल हुए।
विस्फोट में घायल सैनिकों के नाम
- एम गुरुंग (41 वर्ष)
- जे थप्पा (41 वर्ष)
- जंग बहादुर राणा (41 वर्ष)
- आर राणा (38 वर्ष)
- पी बद्र राणा (39 वर्ष)
- वी गुरुंग (38 वर्ष)
Leave a Reply