
यूनिक समय, नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है। अवंतीपोरा के नाडेर क्षेत्र में गुरुवार सुबह आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया। शुरुआती कार्रवाई में एक आतंकी मारा गया है, जबकि दो अन्य अब भी इलाके में छिपे बताए जा रहे हैं।
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, आतंकियों का यह समूह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। हाल ही में संपन्न ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकियों द्वारा घाटी में फिर से दहशत फैलाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है और तलाशी अभियान जारी है।
कश्मीर पुलिस ने मुठभेड़ की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा करते हुए बताया कि क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन जारी है और किसी भी साजिश को नाकाम करने के लिए चौकसी बढ़ा दी गई है।
इससे पहले मंगलवार को भी शोपियां में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया था। उस ऑपरेशन में राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट ने भाग लिया था और आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए थे।
बताया जा रहा है कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया गया था, जिसके बाद से पाकिस्तान में बेचैनी बढ़ गई है। बार-बार घुसपैठ की कोशिशों को भारतीय सेना नाकाम कर रही है, जिससे आतंकियों की साजिशें लगातार विफल हो रही हैं।
फिलहाल त्राल में सर्च ऑपरेशन जारी है और सुरक्षाबल आतंकियों की मौजूदगी वाले संभावित ठिकानों पर नजर बनाए हुए हैं।
Leave a Reply