नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों पर किए गए हमले में 30 जवान शहीद हो गए। पुलवामा में अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में जब सीआरपीएफ का काफिला निकल रहा था, तभी आतंकियों ने आत्मघाती हमले को अंजाम दिया। आतंकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और हमले करने वाले आतंकी की तस्वीर भी जारी की है।
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल पुलिवाला में हुए आतंकी हमले के पूरे मामले पर नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने इस मामले को लेकर सीआरपीएफ के सीनियर अधिकारियों से भी बात की है।
केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली ने कहा, ‘सुरक्षाबलों पर पुलवामा में हुआ हमला आतंकियों का निंदनीय और कायरतापूर्ण काम है। देश शहीदों को सलाम करता है। हम शहीदों के परिजनों के साथ खड़े हैं। घायलों के जल्द ठीक होने के लिए हम प्रार्थना करते हैं। आतंकियों को इस निंदनीय कृत्य के लिए कभी न भूलने वाला सबक सिखलाया जाएगा।’
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा, ‘एक सैनिक और भारतीय के रूप में इस कायरतापूर्ण आतंकी हमले पर मेरा खून खौल रहा है। पुलवामा हमले में हमारे 18 वीर जवान शहीद हुए हैं। मैं उनके नि:स्वार्थ बलिदान की नमन करता हूं और वादा करता हूं कि शहीदों के खून की हर बूंद का बदला लिया जाएगा।’
गृह मंत्री राजनाथ सिंह कल जम्मू-कश्मीर जाएंगे। आतंकी हमले के बाद उन्होंने जम्मू-कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक से बात की।
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा है कि हम इस कायरतापूर्ण हमले की निंदा करते हैं. शहीदों के परिवार वालों के साथ हमारी संवेदनाएं हैं। यह पिछले 5 वर्षों में 18 बड़ा आतंकी हमला है। 56 इंच का सीना इस आतंकी हमले का कब जवाब देंगे।
उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू ने पुलवामा अटैक को नृशंस आतंकवादी हमला बताया है।
पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर खेद व्यक्त करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि उन्हें 13 सीआरपीएफ जवानों के शहीद होने का दुख है। हम अपने बहादुर जवानों को सलाम करते हैं और घायलों के परिवार के साथ संवेदना रखते हैं। हमारी प्रार्थनाएं घायलों के साथ हैं, हम घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करते हैं।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस आतंकी हमले को कायरतापूर्ण बताते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने कहा, ‘जम्मू-कश्मीर में हुए आंतकी हमले से बेहद दुखी हूं। हमारे 10 बहादुर सिपाही मारे गए हैं। कई अन्य घायल हुए हैं। ऐसी में मेरी संवेदनाएं शहीदों और घायलों के परिवार के साथ है। घायलों के जल्द स्वस्थ होने के लिए मैं प्रार्थना करता हूं।
Leave a Reply