नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों पर किए गए हमले में 30 जवान शहीद हो गए। पुलवामा में अवंतीपोरा के गोरीपोरा इलाके में जब सीआरपीएफ का काफिला निकल रहा था, तभी आतंकियों ने आत्मघाती हमले को अंजाम दिया। आतंकी संगठन जैश-ए- मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और हमले करने वाले आतंकी की तस्वीर भी जारी की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा में सीआरपीएफ कर्मियों पर हमला की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि हमारे बहादुर सुरक्षाकर्मियों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। पूरा देश बहादुर शहीदों के परिवारों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है। प्रधानमंत्री ने पुलवामा में हमले के मद्देनजर स्थिति को लेकर गृहमंत्री राजनाथ सिंह और अन्य शीर्ष अधिकारियों से बात भी की।
Leave a Reply