आगरा की संजय प्लेस में सजने जा रही जनकपुरी इस बार बहुत खास होने वाली है. जनकपुरी को भव्य और लोगों के बीच आकर्षण में लाने के लिए तरह—तरह के काम किए जा रहे हैं. जनकपुरी को सजाने का काम शुरू हो चुका है. 10 अक्टूबर से सजने वाली जनकपुरी में इस बाद रामानंद सागर की ‘रामायण’ के राम यानी अरुण गोविल को भी बुलाने के प्रयास किए जा रहे हैं.
‘रामायण’ के अरुण गोविल फिलहाल हैं देश से बाहर – Janakpuri Agra 2023
जनकपुरी महौत्सव समिति के उपाध्यक्ष और फिल्म निर्माता निर्देशक रंजीत सामा द्वारा इसके लिए अरुण गोविल से बातचीत चल रही है. अभिनेता इस समय देश से बाहर हैं लेकिन उनके जल्द ही वापस लौटने और आगरा की जनकपुरी महोत्सव में शामिल होने की संभावनाएं हैं.
यह भी पढ़ेः – वाराणसी: बागेश्वर बाबा ने काशी विश्वनाथ मंदिर में लगाई हाजिरी
इसके अलावा टी सीरीज के प्रसिद्ध गायक मुकेश बागड़ा द्वारा जनकपुरी समिति के समापन कार्यक्रम पर आयोजित की जाने वाली विशाल खाटूश्याम भजन संध्या में प्रस्तुति दी जाएगी. 13 तारीख को सीता जी की विदाई पर मुकेश शुक्ला व मंजरी शुक्ला द्वारा विदाई गीत, भजन सहित महाआरती की जाएगी. 10 अक्टूबर को इस्कॉन ग्रुप द्वारा यहां भजन के साथ—साथ भगवान कृष्ण के जीवन पर आधारित मनमोहक लीलाओं का नाट्य प्रस्तुति दी जाएगी. इस्कॉन द्वारा नोवा होटल के पास झांकी प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी
Leave a Reply