वरिष्ठ संवाददाता
यूनिक समय/ मथुरा। भगवान श्रीकृष्ण का 5249 वां जन्मोत्सव 19 अगस्त को मनाया जाएगा। श्रीकृष्ण जन्म स्थान के भागवत भवन में विराजमान श्रीराधाकृष्ण युगल सरकार श्री हरिकांता पोषाक में अपने भक्तों को दर्शन देंगे।
सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा ने बताया कि पोशाक में मयूराकृति की थीम पर लता पता, वृक्षपत्र मनोरम बेल आदि आकृतियां बहुत ही कलात्मक रूप से उकेरी गयी हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष भगवान बालकृष्ण को सारंग शोभा पुष्प बंगले में विराजमान किया जाएगा। वह ब्रजरत्न मुकुट धारण करेंगे। उन्होंने बताया कि गर्भगृह के बाहरी श्रीकृष्ण चबूतरा प्राकट्य भूमि को कारागार का रूप दिया जाएगा। 19 अगस्त को प्रात: 5.30 बजे दिव्य शहनाई एवं नंगाड़ों के वादन के साथ वसुदेव नंदन की मंगला आरती के दर्शन होंगे। प्रात: 10 बजे पुष्पांजलि कार्यक्रम पवित्र लीला मंच पर आयोजित होगा। ब्रज तीर्थ विकास परिषद के विशेष सहयोग से ब्रज एवं देश के विभिन्न राज्यों के कलाकार अपनी भावांजलि प्रस्तुत करेंगे।
उन्होंने बताया कि जन्म महाभिषेक एवं मुख्य कार्यक्रम रात्रि 11 बजे श्री गणेश-नवग्रह आदि के पूजन के साथ प्रारंभ होगा। रात्रि 12 बजे योगेश्वर प्रभु की प्राकट्योत्सव के साथ महाआरती होगी। संस्थान के सदस्य गोपेश्वर नाथ चतुर्वेदी ने बताया कि 18 अगस्त की सायं 6 बजे श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर विराजमान श्रीकेशवदेव मंदिर से संत एवं भक्त ढोल, नगाड़े, झांझ, मजीरों की मंगल ध्वनि के मध्य नृत्य करते हुए श्रीराधाकृष्ण को दिव्य पोशाक अर्पित करने के लिए आएंगे। सेवा संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास महाराज के सानिध्य मे प्रभु का जन्माभिषेक होगा।
Leave a Reply