विशेष संवाददाता
मथुरा। ठाकुर मंदिर द्वारकाधीश में 19 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी। मंदिर के विधि एवं मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि मंदिर में जन्माष्टमी पर्व की तैयारियां चल रही है। मंदिर परिसर को विद्युत की रंग बिरंगी लाइटों से सजाया जा रहा है। तीर्थ यात्रियों के लिए मुख्य द्वार से केवल प्रवेश की व्यवस्था रहेगी। अन्य दो द्वारों से निकास की व्यवस्था रहेगी इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल और मंदिर के सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे। इस व्यवस्था को देखते हुए मंदिर में 18 अगस्त को प्रात: काल के दर्शन में थोड़ा परिवर्तन किया गया है। श्रृंगार और ग्वाल के दर्शन एक साथ होंगे। बाकी सभी दर्शन 18 तारीख को यथावत चलते रहेंगे।
19 अगस्त को दर्शन के समय में परिवर्तन रहेगा। मंगला प्रात: काल 6:00 बजे से 6:15 तक रहेगी। 6:30 पर ठाकुर जी का पंचामृत अभिषेक होगा। लगभग 8:30 पर श्रृंगार के दर्शन खुलेंगे और सेवा चालू रहेगी। उसके बाद ग्वाल और राजभोग के दर्शन होंगे। उद्यापन के दर्शन जो सायं काल 4:00 बजे होते थे, वह सायंकाल 7:30 पर होंगे। उसके बाद सेवा चालू रहेगी। रात्रि 10:00 बजे जागरण की पहली झांकी खुलेगी। झांकियां निरंतर चलती रहेंगी। 11:45 पर ठाकुर जी के जन्म के दर्शन होंगे 20 अगस्त को मंदिर के प्रांगण में भव्य नंद महोत्सव प्रात: काल 10:00 बजे होगा। उसके बाद सेवा चालू रहेगी। उस दिन सायंकाल 4:30 से 5:00 बजे ठाकुर जी शयन करेंगे और 5:00 बजे बाद कोई दर्शन 20 अगस्त को नहीं खुलेंगे।
…………………………
Leave a Reply