जन्माष्टमी का अनोखा नजारा नहीं देखने को मिलता कहीं और, कुछ ऐसी होती है यहां धूम

जन्माष्टमी में जो नजारा और धूम मथुरा में होती है वैसी शायद ही कहीं और। तो अगर आपके पास समय है तो इस बार जन्माष्टमी मनाने मथुरा आएं।

हिंदू मान्यताओं के अनुसार लगभग 5000 साल पहले भगवान विष्णु के आंठवें अवतार ने धरती पर जन्म लिया था। जिसे कृष्णजन्माष्टमी के रूप में देशभर में मनाया जाता है। लोग इस दिन अपने घरों, मंदिरों को सजाते हैं और आधी रात को भगवान को जब भगवान का जन्म होता है तो मंदिरों में होने वाली रौनक देखने लायक होती है। कृष्णजन्माष्टमी का सबसे अलग नजारा मथुरा और वृंदावन का होता है।

कब- 24 अगस्त 2019

वृंदावन में लगभग 4000 मंदिर हैं जिसमें बांके बिहारी मंदिर, रंगनाथजी मंदिर, इस्कॉन मंदिर, राधारमण मंदिर सबसे खास हैं। जहां जन्माष्टमी की रौनक दो तीन पहले से ही नजर आने लगती है। मंदिर फूलों से सजने लगते हैं और पूरा मथुरा मिठाईयों की खुशबू से महक उठता है।

यमुना नदी के किनारे बसा है मधुबन। ऐसा माना जाता है कि भगवान वहां रासलीला किया करते थे और आज भी करते हैं इसलिए यहां सूरज ढ़लने के बाद स्थानीय लोग नजर नहीं आते। इस जगह को देखने दूर देशों से पर्यटकों की भीड़ आती है।

मथुरा में जन्माष्टमी की रौनक

यहां दो तरह से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है।

झूलनोत्सव

लोग अपने घर के आंगन को फूलों और रंगोली से सजाते हैं और झूले को भी। झूले को सजाने का मकसद भगवान श्रीकृष्ण का स्वागत करना होता है।

घाटास

मथुरा आकर इस अनोखी सेलिब्रेशन का भी हिस्सा बन सकते हैं। यहां स्थित सारे मंदिरों को सजाया जाता है। पूरे महीने इसकी उत्सव की रौनक देखने को मिलती है जब तक जन्माष्टमी का त्योहार संपन्न नहीं हो जाता।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*