त्राल एनकाउंटर में मारा गया आतंकी मसूद अजहर का करीबी जैश कमांडर

नई दिल्ली 
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुए मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का ऑपरेशन कमांडर मुफ्ती याशिर भी मारा गया था। यह मुठभेड़ दो दिन पहले हुई थी। गुरुवार को जम्मू कश्मीर पुलिस के डीजीपी शेष पॉल वैद ने ट्विटर पर अपने ऑफिशल अकाउंट से इसकी पुष्टि की। यासिर आतंकवादी संगठन के सरगना मसूद अजहर का करीबी माना जाता था। बता दें कि आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर मंगलवार को सुरक्षाबलों ने पुलवामा जिले में त्राल इलाके के लाम के जंगल में आतंकवाद विरोधी अभियान शुरू किया था। इस एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद के चार आतंकी मारे गए थे जिनमें से एक कमांडर मुफ्ती याशिर भी शामिल था। मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुए थे। एनकाउंटर में सेना के दो जवान भी शहीद हो गए थे जिनकी पहचान सिपाही अजय कुमार और कॉन्स्टेबल लतीफ गुजरी के रूप में हुई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम ने हंदवाड़ा के वात्सर वन्यक्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। आतंकी ठिकाने से एक पीका बंदूक, एक बजूका, रेडियो सेट, 940 पीका कारतूस, छह एके मैगजीन, चार देशी आईईडी प्रणाली और आठ किलोग्राम आईईडी जब्त किया गया था।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*