जस्मीन शाह का आरोप, आप विधायकों को तोड़कर राष्ट्रपति शासन लगाना चाहती है भाजपा

Dehli news

वरिष्ठ नेता जस्मीन शाह ने आरोप लगाया कि भाजपा, आप के विधायकों को तोड़कर दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहती है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए विधायक ऋतुराज झा से भाजपा के कुछ लोग मिले और भाजपा में आने पर 25 करोड़ रुपए देने का ऑफर दिया।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जेल भेजने पर आम आदमी पार्टी ने सोमवार को भाजपा पर तीखा हमला बोला है। वरिष्ठ नेता जस्मीन शाह ने आरोप लगाया कि भाजपा, आप के विधायकों को तोड़कर दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाना चाहती है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए विधायक ऋतुराज झा से भाजपा के कुछ लोग मिले और भाजपा में आने पर 25 करोड़ रुपए देने का ऑफर दिया। साथ ही, 10 अन्य विधायकों को लाने पर उन्हें मंत्री बनाने का भी लालच दिया।

उन्होंने आरोप लगाया कि जब ईडी को केजरीवाल से पूछताछ में कुछ नहीं मिला तो अब भाजपा ने अपना ऑपरेशन लोटस शुरू कर दिया है। दिल्ली विधानसभा के जरिए झा ने जो बातें सामने रखीं, उससे साबित हो जाता है कि ईडी का केजरीवाल को लंबे समय तक जेल में रखना चाहती है।

पार्टी मुख्यालय पर प्रेस वार्ता में शाह ने कहा कि विधायक को ऑफर देने वाले भाजपा के कोई वरिष्ठ लोग नहीं, बल्कि निचले स्तर के नेता हैं। अब भाजपा और ईडी का मकसद साफ समझ में आ गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि जब केजरीवाल के पूरा सहयोग करने के बावजूद ईडी के हाथ कुछ नहीं लगा, तो यह खेल करना शुरू कर दिया गया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*