Jasprit Bumrah Retirement: मोहम्मद कैफ का बड़ा बयान, जसप्रीत बुमराह जल्द ले सकते है टेस्ट क्रिकेट से संन्यास

Jasprit Bumrah Retirement

यूनिक समय, नई दिल्ली। टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ Jasprit Bumrah को लेकर पूर्व क्रिकेटर Mohammad Kaif ने बड़ा बयान दिया है। उनका कहना है कि अगर Bumrah की फिटनेस यूं ही खराब रही, तो वह जल्द ही Test Cricket से Retirement ले सकते हैं। Manchester Test में Bumrah अपनी सामान्य गति और लय में नजर नहीं आए, जिससे उनकी फिटनेस को लेकर संदेह और गहरा गया है।

Mohammad Kaif ने कहा कि Bumrah एक passionate और self-aware खिलाड़ी हैं। अगर उन्हें लगेगा कि वह टीम के लिए 100% नहीं दे पा रहे हैं या match-winning performance नहीं कर पा रहे हैं, तो वह खुद ही Test cricket छोड़ने का फैसला कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि जब एक विकेटकीपर को Bumrah की गेंद पर dive लगाकर catch लेना पड़े, तो यह इशारा है कि Bumrah पूरी तरह से फिट नहीं हैं। Mohammad Kaif ने यहां तक कहा कि अगर Bumrah को अब भी टीम में देखना है तो BCCI को कार्यभार प्रबंधन और फिटनेस प्लानिंग पर गंभीरता से काम करना होगा।

Mohammad Kaif ने आगे कहा कि जैसे Virat Kohli, Rohit Sharma और Ravichandran Ashwin धीरे-धीरे टेस्ट टीम से बाहर होते जा रहे हैं, वैसे ही Jasprit Bumrah का भी आगे Test playing XI में नजर आना मुश्किल हो सकता है।

अगर Mohammad Kaif की भविष्यवाणी सच होती है, तो Team India को अपनी टेस्ट गेंदबाजी रणनीति फिर से बनानी होगी। Kaif की यही दुआ है कि उनकी यह गटफिलिंग गलत साबित हो और Jasprit Bumrah टेस्ट फॉर्मेट में लंबे समय तक खेलते रहें।

ये भी पढ़ें:- ऋषभ पंत की चोट पर सस्पेंस बरकरार, लियम डॉसन बोले- शायद ना खेलें अगला टेस्ट 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*