![जतीपुरा क्रिकेट क्लब जतीपुरा क्रिकेट क्लब](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-design-23-678x381.jpg)
यूनिक समय, मथुरा। जहाज घर स्टेडियम में मां भगवती क्रिकेट टूर्नामेंट के एक रोमांचक लीग मैच में जतीपुरा क्रिकेट क्लब ने भारत क्रिकेट क्लब गोवर्धन को 75 रनों से करारी शिकस्त दी। जतीपुरा की तूफानी बल्लेबाजी के सामने भारत क्रिकेट क्लब बेबस नजर आया।
जतीपुरा क्रिकेट क्लब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और मैदान पर चौके-छक्कों की बरसात कर दी। ओपनर बल्लेबाज अमित टोटा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए अकेले ही 13 चौके और 24 छक्कों की मदद से लगभग 200 रन बना डाले। जतीपुरा ने 15 ओवरों में 230 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें कुल 37 चौके और छक्के शामिल थे।
230 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत क्रिकेट क्लब गोवर्धन की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जतीपुरा के गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए भारत के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। पूरी टीम 13 ओवरों में 155 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जतीपुरा ने 75 रनों से मैच जीत लिया। जतीपुरा की जीत के हीरो रहे अमित टोटा, जिन्होंने तूफानी शतक जड़कर टीम को विशाल स्कोर दिलाया। उन्हें मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
मैच के बाद दानघाटी मंदिर सेवायत गिरधारी लाल शर्मा ने विजेता टीम क्रिकेट क्लब को शील्ड प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कमेटी के आयोजक राहुल मुखिया, भूरा कौशिक, कान्हा स्टार, मोहित शर्मा, मुनमुन ठाकुर, मोनू शर्मा, राघवेंद्र, लाली, छोटू मुखिया, नरेश स्वामी, गणेश एवं माधव मिश्रा आदि उपस्थित थे।
Leave a Reply