आशीर्वाद पथ सम्मेलन में जयंत चौधरी बोले-कंधों पर बोझ बढ़ गया है तो आशीर्वाद लेने आया हूं

संवाददाता
बाजना(मथुरा)। मोरकी इंटर कालेज के  मैदान  में  राष्ट्रीय लोक दल की ओर से आयोजित आशीर्वाद पथ सम्मेलन में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने किसानों का आशीर्वाद लेने की कोशिश की। कहा कि पिता चौधरी अजीत सिंह का निधन हो गया। उनके कंधों पर जिम्मेदारियों का बोझ बढ़ गया है। इसलिए वह आप सभी का आशीर्वाद लेने आया हंू। किसानों ने जयंत चौधरी का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।

श्री चौधरी ने कृषि बिलों को लेकर किसानों की नब्ज पकड़ी। कहा कि  पिछले 11 महीनों से किसान धरना पर बैठे हैं लेकिन केंद्र सरकार के कानों पर कोई असर नहीं हो रही है। लग रहा है कि केंद्र बहरी हो गई है, उसे कुछ सुनाई नहीं दे रहा है। किसानों की हत्या हो रही है। उनको खालिस्तानी व आतंकवादी कहा जा रहा है। रालोद मुखिया ने कहा कि ईमानदार आदमी चाहते हैं तो उसे ईमानदारी से वोट दिलाना होगा। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार बनने पर प्रधानमंत्री सम्मान योजना के तहत छह हजार रुपये मिलने वाली मदद 12 हजार कर देंगे। सीमांत किसानों को 12 से बढ़ाकर 15 हजार रुपये दिए जाएंगे।

उन्होंने सवाल किया इसके लिए पैसा कहां से आएगा और बताया कि पैसे की कोई कमी नहीं है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने करोड़ रुपये अपनी तस्वीर लगवाने और अखबारों में तस्वीरें छपवाने में खर्च किए हैं कि प्रदेश नंबर वन है जबकि प्रदेश अपराध और भ्रष्टाचार में नंबर वन है। रालोद के राष्टÑीय अध्यक्ष ने कहा कि वह  कहना चाहता हैंं कि अब योगी जी आप का समय भी खत्म हो गया है।  रालोद नेता ने कहा कि  मोदी के आने पर नोट बंदी हुई, घर-घर की पूंजी खत्म हो गई।  छोटे कारखाने, छोटे व्यापार, सरकारी नौकरी, रोजगार खत्म हो गया। अब  कोरोना आया तो बिस्तर, आॅक्सीजन खत्म हो गया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*