झारखंड: पति-पत्नी एक ही सीट से लड़ रहे विधानसभा चुनाव, वोटर हुए कन्फ्यूज

झारखण्ड: झारखण्ड चुनाव की तारीखों का एलान हो चुका है, सभी पार्टियां अपने आधे से ज्यादा प्रत्याशी भी उतार चुकी हैं, लेकिन इस विधानसभा चुनाव में एक दंपती की काफी चर्चा हो रही है।  मनीष कुमार और उनकी पत्नी प्रियंका सिंह दोनों ही झारखंड की भवनाथपुर विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं। दोनों के बीच कोई राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता नहीं है। इसका उदाहरण यह है कि दोनों पर्चा दाखिले के लिए एकसाथ गए और चुनाव प्रचार में भी दोनों एकसाथ ही क्षेत्र में निकलते हैं।

एक ही सीट से चुनाव लड़ने के बारे में पति-पत्नी का कहना है कि कोई राजनीतिक मतभेद नहीं बल्कि यह लोकतांत्रिक अधिकार है. चुनाव आयोग को दिए गए ऐफिडेविट के मुताबिक, प्रियंका और मनीष दोनों के ही खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं है. पति-पत्नी के एक साथ चुनाव लड़ने, साथ-साथ वोट मांगने से मतदाता कन्फ्यूज हैं की आखिर वोट दे तो दे किसको दें।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*