रामपुर (उत्तर प्रदेश)। कोई कितना ही धनवान क्यों ना हो उसे आखिर एक जीवनसाथी की जरुरत पड़ती ही है। पति-पत्नी की जोड़ी में से अगर एक भी बिछड़ जाए तो बाकी की जिंदगी काटना बहुत ही मुश्किल हो जाता है। उत्तर प्रदेश के रामपुर से एक ऐसी ही कहानी सामने आई है, जहां उम्र के आखिरी पड़ाव में 90 साल के बुजुर्ग ने 75 वर्षीय महिला से शादी की है। इस विवाह की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है…
दरअसल, यह अनोखी शादी यूपी के रामपुर जिले के नरखेड़ी गांव में हुई है। जहां 90 वर्षीय बुजुर्ग शफी अहमद दूल्हे बने तो वहीं 75 वर्षीय आयशा ने दुल्हन बनकर निकाह किया। दोनों ने अपने-अपने परिवार की सहमति से यह निकाह किया हुआ है।
बता दें कि बुजुर्ग शफी अहमद पांच बेटियों के पिता हैं। कई साल पहले ही उनकी पत्नी का निधन हो गया। वह अपने गांव में एक छोटी सी किराने की दुकान चलकार अपना बाकी का जीवन काट रहे थे। बेटी-दामाद ने मिलकर पिता की शादी करवाई। बुजुर्ग के परिवार के लोग आयशा बी के घर बारात लेकर पहुंचे हुए थे।
शफी अहमद की पांचों बेटियों की शादी हो चुकी है, पिता का अकेलापन उनको देखा नहीं जा रहा था। इसलिए सभी बहनों ने मिलकर फैसला किया कि वह अपने पिता का घर फिर से बसाएंगे और दोबारा शादी कराएंगे।
वहीं 75 साल की दुल्हन आयशा ने बताया कि जीवन के आखिरी दौर में अकेली पड़ गई हूं। कोई मेरी मदद करने वाला नहीं था। खाने-पीने से लेकर घूमने तक में परेशानी हो रही थी। जो घर है वही टूटा पड़ा हुआ है। घर में एक नवासी और एक बेटी भी है। मैं इस निकाह से बेहद खुश हूं, इससे अच्छा और क्या होगा की बुढ़ापे में मुझे अपना जीवन साथी मिल गया।
Leave a Reply