मथुरा के जीएलए विश्वविद्यालय में जियो की ट्रू 5जी सेवाएं शुरू

Jio True 5G

यूनिक समय, मथुरा। टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपनी हाई स्पीड इंटरनेट 5जी सर्विस जियो ट्रू 5जी का तेजी से विस्तार कर रही है। रिलायंस जियो ने गुरूवार को जीएलए विश्वविद्यालय के साथ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मथुरा सहित आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, अलीगढ़, एटा, हाथरस, कासगंज, इटावा, औरैया, फर्रुखाबाद एवं में 5जी सेवा शुरू करने वाला जियो एकमात्र आॅपरेटर है। जीएलए में इस 5जी सेवा का लाभ 17 हजार से अधिक छात्र और स्टाफ सदस्यों को मिलेगा।

जीएलए विश्वविद्यालय के कुलपति ने जियो की ट्रू 5जी सेवाओं का किया शुभारंभ ।

जियो 5जी की सेवाएं लॉन्चिंग कार्यक्रम का शुभारंभ कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता, चीफ फाइनेंस आॅफीसर विवेक अग्रवाल, कुलसचिव अशोक कुमार सिंह, जियो के स्टेट हेड विशाल अग्रवाल, सेल्स हेड विक्रम सिंह एवं मार्केटिंग हेड हरिंदर सिंह ने किया।

जियो के स्टेट हेड विशाल अग्रवाल ने कहा कि वर्तमान युग को पूर्ण आधुनिकता का रूप देने के लिए सरकार काफी प्रयासरत है। । पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों सहित मथुरा जिले की एकमात्र जीएलए यूनिवर्सिटी से जियो 5जी सेवाएं लॉन्च करने के लिए हम बेहद उत्साहित हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि जीएलए के 17 हजार से अधिक छात्र और स्टाफ सदस्य इस लॉन्चिंग के गवाह बने। अब जियो की 5जी सेवाएं जीएलए यूनिवर्सिटी कैंपस के हर कोने को कवर करेंगी।

मथुरा जिले में जल सुरक्षा की स्थिति में सुधार की कोशिश

जियो 5जी से विद्यार्थीओ को होगा फायदा

जियो 5जी की लॉन्चिंग करते हुए चीफ फाइनेंस आॅफीसर विवेक अग्रवाल ने कहा कि बेहतर तकनीक भारत में शिक्षा को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। 5जी की तेज और विश्वसनीय कनेक्टिविटी, एक ओर छात्रों के लिए बेहतर परिस्थितियां बनाती हैं। वहीं संकाय के सदस्यों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए सशक्त बनाती है। शैक्षणिक संस्थान जैसे-जैसे इस तकनीक को अपनाएंगी, वैसे-वैसे इससे देश के शिक्षा परिदृश्य में क्रांति आती जाएगी।

जीएलए यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता एवं कुलसचिव अशोक कुमार सिंह ने कहा कि जीएलए यूनिवर्सिटी के परिसर में जियो 5जी सेवाएं शुरू होने से देश और विदेश से यहां पढ़ने आए छात्रों को फायदा होगा। अंत में जियो के पदाधिकारियों ने जीएलए विश्वविद्यालय को एप्रीसिएषन सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*