यूनिक समय, मथुरा। के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के शिशु शल्य विशेषज्ञ डॉ. श्याम बिहारी शर्मा के प्रयासों से ग्राम बिलौठी, तहसील छाता निवासी तोताराम के घर जन्मी नवजात बच्ची के फटे आमाशय की सफल सर्जरी कर उसका जीवन बचाया गया। अब बच्ची ठीक है तथा मां का दूध पीने लगी है।
23 दिन पूर्व ग्राम बिलौठी, तहसील छाता निवासी तोताराम के घर बच्ची ने जन्म लिया। बच्ची को जन्म के बाद परेशानी होने पर उसे मथुरा के एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। 18 नवम्बर को बच्ची का पेट फूलने लगा। ऐसी स्थिति में तोताराम को के.डी. हॉस्पिटल ले जाने की सलाह दी गई। तोताराम बच्ची को लेकर के.डी. हॉस्पिटल की आकस्मिक चिकित्सा इकाई पहुंचा और शल्य विशेषज्ञ डॉ. श्याम बिहारी शर्मा से मिला।
डॉ. शर्मा ने बच्ची के पेट का एक्सरा कराया जिससे पता चला कि पेट में हवा भरी हुई है। ऐसा लगा रहा था कि इसकी आत या आमाशय फटी हो सकती है। डॉ.शर्मा ने तत्काल बच्ची के आपरेशन की सलाह दी। परिजनों से बात करने के बाद डॉ. शर्मा व निश्चेतना विशेषज्ञ डॉ.सुप्रिया, रेजीडेंट डॉ. निश्चय सिंह की मौजूदगी में बच्ची की सर्जरी की गई । सर्जरी के दौरान पता चला कि बच्ची का आमाशय फटा हुआ है और पेट में हवा भरी हुई है। डॉ. शर्मा ने बच्ची के पेट की सफाई करने क बाद फटे आमाशय में टांके लगाकर उसकी जान बचाई। आपरेशन के बाद बच्ची को सघन चिकित्सा इकाई में रखा गया। बच्ची को स्वस्थ होने अब उसे पर छुट्टी दे दी गई । अब बच्ची मां का दूध पी रही है तथा पूरी तरह से स्वस्थ है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने नवजात बच्ची की सफल सर्जरी करने वाली टीम को बधाई देते हुए। बच्ची के स्वस्थ जीवन की कामना की।
Leave a Reply